बुलंद गोंदिया। गोंदिया जिले में गत 24 घंटे के दौरान हो रही तेज बारिश तथा जिले में हुई अतिवृष्टि के चलते सभी नाले उफान पर चल रहे हैं। इसी के चलते दो अलग-अलग मामले में पांच युवक नाले में बह गए जिसमें एक को बचाया गया वह चार की तलाश जिला आपदा प्रबंधन द्वारा की जा रही है।
गौरतलब है कि गोंदिया जिले और राज्य में हो रही मूसलाधार बारिश के चलते चारों ओर पानी ने हाहाकार मचा रखा है। ; जिसके चलते सब तरफ जलमग्न की स्थिति हो चुकी है जिसमें जरा सी लापरवाही भी जानलेवा साबित हो जाती है।
इसी के चलते बुधवार 13 जुलाई को दो अलग-अलग घटना घटित हुई है जिसमें पांच युवक उफनते नाले में बह गए जिसमें एक को बचाया गया वह चार की तलाश की जा रही है।
पहला मामला गोंदिया तहसील के अंतर्गत आने वाले तुमखेड़ा खुर्द निवासी 3 किसान युवक गांव के नाले में आई बाढ़ को देखने के लिए गए थे इसी दौरान उनका संतुलन बिगड़ जाने से तीनों युवक उफनते नाले के पानी में बहने लगे जिसमें से एक युवक सागर परतेती 28 वर्ष को बचाया गया वहीं आशिष धर्मराज बागडे वय 23 व 2. संजू प्रमोद बागडे वय 25 रा. पूजारीटोला – लोधीटोला (तुमखेडा खुर्द)दोनों सगे भाई पानी में बह गए। जिसकी जानकारी गोंदिया जिला आपदा प्रबंधन विभाग को मिलते ही घटनास्थल पर आपदा विभाग के दल द्वारा पहुंचकर दोनों युवकों की तलाश अभियान शुरू किया।
दूसरा मामला गोंदिया शहर के अंतर्गत बाजपाई वार्ड गौतम नगर परिषद निवासी दो युवक जावेद अली हजरत अली सैयद उम्र 24 वर्ष वह बाबा उर्फ रेहान कलीम शेख, वय 15 वर्ष यह पिंडकेपार की ओर से बहने वाले चौथे नालें के समीप गए थे जहां उनका भी संतुलन बिगड़ जाने से बह गए उपरोक्त घटना शाम 4:00 बजे के दौरान घटित हुई है उपरोक्त घटनास्थल पर भी जिला आपदा प्रबंधन विभाग का दल पहुंच चुका है तथा युवकों की तलाश शुरू की है।