जिप अध्यक्ष राहंगडाले ने इमारत का किया आकस्मिक निरीक्षण परिसर में फैली गंदगी को तत्काल साफ करने के दिए निर्देश

बुलंद गोंदिया। गोंदिया जिला परिषद के अध्यक्ष का पदभार संभालने के पश्चात अपनी कार्यप्रणाली से चर्चा में रहने वाले जिला परिषद अध्यक्ष पंकज राहंगडाले द्वारा जिला परिषद की इमारत का आकस्मिक निरीक्षण कर इमारत परिसर के सभी सार्वजनिक शौचालय, सिढी गलियारे तथा इमारत के अंतिम मंजिल की पानी की टंकी का स्वयं निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें संपूर्ण इमारत में बड़े पैमाने पर गंदगी व कचरा दिखाई दिया जिसे तत्काल साफ करने का निर्देश अधिकारियों को दिया। उल्लेखनीय है कि संपूर्ण जिले के विकास के लिए जिला परिषद का महत्वपूर्ण योगदान है, किंतु जिला परिषद की इमारत में ही स्वच्छता संबंधित अनदेखी किए जाने का मामला सामने आने पर जिप अध्यक्ष पंकज राहंगडाले द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई तथा जिप के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व अन्य अधिकारियों को इस विषय पर तत्काल कार्यवाही करने का निर्देश दिया। विशेष यह है कि करीब 2 वर्षों से जिला परिषद में प्रशासक नियुक्त था जिसके चलते जिला परिषद के कार्यों पर अधिकारियों का ध्यान नहीं होने की शिकायतें नागरिकों द्वारा प्राप्त हो रही थी साथ ही जिला परिषद की इमारत पर भी अनदेखी होने के चलते सभी और गंदगी वह कचरा दिखाई दे रहा था। साथ ही अनेक वर्षों से इमारत का फायर ऑडिट नहीं होने का मामला भी सामने आने पर तथा इमारत में फायर इनट्यूशन लगे हुए नहीं दिखाई दिए जिससे कभी भी आग से एक भारी नुकसान होने की संभावना बनी हुई है। साथ ही इमारत में लगे हुए सीसीटीवी भी बंद, कचरा कुंडी नहीं, ऐसी अनेक शिकायतें पर निरीक्षण किए जाने पर अध्यक्ष को खामियां सामने आई जिससे गोंदिया जैसे जिले के लिए एक शर्म की बात है। इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि कम से कम अपने विभागों के बाहर स्वच्छता संबंधित दक्षता रखे तथा संपूर्ण इमारत को स्वच्छ और सुंदर बनाएं।

Share Post: