पूर्व विधायक गोपाल दास अग्रवाल ने कारंजा भद्रुटोला के आपदाग्रस्त परिवारों को भेंट देकर दी सांत्वना

बुलंद गोंदिया। गोंदिया विधानसभा के कार॔जा/ भद्रुटोला टोला निवासी 10 वर्षीय पवन विजय गाते व 8 वर्षीय वंश उपराडे की ग्राम के समीप पानी से भरे एक गड्ढे में डूबने से दुखद आकस्मिक निधन हो गया था। इस दुखद घड़ी में शोकाकुल दोनों परिवारों को पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल द्वारा भेंट देकर सांत्वना दी। तथा तहसीलदार के माध्यम से शासकीय आर्थिक सहायता का यदि कोई योजना में प्रावधान नहीं है तो दोनों परिवारों को मुख्यमंत्री सहायता निधी व जिला परिषद गोंदिया के माध्यम से आर्थिक प्रस्ताव देने का प्रस्ताव देने का निर्देश तहसीलदार को दिया। इस अवसर पर पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल, तहसील भाजपा अध्यक्ष ठाकरे, जिप बांधकाम सभापति संजय टेंभरे, एपीएमसी संचालक अरुण दुबे, सरपंच कोमल धोटे, अशोक लिचड़े, योगराज उपराडे ,महेंद्र सहारे ,बलभद्रे, भीमटे ,संजय बडोले, मजहर भाई ,डॉ सुलाके, महेंद्र उपराडे सहित अन्य उपस्थित थे।

Share Post: