जिप सभापति सविता पूराम के अधिकारों का हनन शासकीय कार्यक्रम से जानबूझकर रखा वंचितआमगांव देवरी के विधायक व दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग

बुलंद गोंदिया। गोंदिया जिला परिषद की महिला वह बाल कल्याण समिति कि सभापति सविता संजय पुराम के सभापति पद के अधिकारों का जानबूझकर हनन करते हुए आमगांव देवरी के विधायक व संबंधित अधिकारियों द्वारा शासकीय कार्यक्रम से वंचित रखा है जिस पर दोषियों पर कार्रवाई करने मुख्यमंत्री के नाम का पत्र जिलाधिकारी को सौंपा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला आर्थिक विकास महामंडल गोंदिया के अंतर्गत तेजस्विनी महाराष्ट्र ग्रामीण महिला सक्षमीकरण कार्यक्रम स्वालंबन लोक संचालित साधन केंद्र आमगांव कि 13 वी वार्षिक सर्वसाधारण सभा दिनांक 8 जुलाई 2022 को आयोजित की गई थी। उपरोक्त कार्यक्रम में आमगांव देवरी के विधायक कोरोटे व कांग्रेस पक्ष के जिला परिषद सदस्य उपस्थित थे। उपरोक्त कार्यक्रम शासन की निधि से चलाया जाता है, किंतु जिला परिषद में महिला व बाल कल्याण सभापति होने के बावजूद उपरोक्त कार्यक्रम की किसी भी प्रकार की सूचना ना देते हुए जानबूझकर मुझे इस कार्यक्रम से अलग रखने का कार्य किया गया है। जिससे महाराष्ट्र जिला परिषद व पंचायत समिति अधिनियम 1961 के अंतर्गत प्राप्त अधिकारों का हनन संबंधित कार्यक्रम के आयोजको व उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा किया गया है।। जिसके चलते उपरोक्त संबंधित दोषियों पर कार्यवाही की जाए ऐसी मांग का पत्र मुख्यमंत्री महाराष्ट्र शासन, उपमुख्यमंत्री व मुख्य सचिव के नाम जिलाधिकारी गोंदिया को सभापति पुराम ने दिया।

Share Post: