बुलंद गोंदिया। गोंदिया व भंडारा दोनों जिलों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबंध सांसद प्रफुल्ल पटेल द्वारा श्रृंखलाबद्ध निरंतर विकास कार्यों को गति देने का कार्य शुरू है। जिसके अंतर्गत राज्य शासन द्वारा गोंदिया जिले के ग्रामीण क्षेत्रों मैं मूलभूत सुविधाओं व विकास कार्यों को मंजूरी देने के लिए पूर्व विधायक राजेंद्र जैन के साथ राष्ट्रवादी कांग्रेस के पदाधिकारियों द्वारा सांसद प्रफुल्ल पटेल के समक्ष निवेदन किया था, जिस पर सांसद पटेल के प्रयासों से राज्य सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा 6 मई को जारी किए गए शासन निर्णय के अनुसार गोंदिया जिले के कुल 47 विकासात्मक कार्यों के लिए 2 करोड़ 35 लाख की निधि को प्रशासकीय मान्यता दी है।
जिसमें गोंदिया ग्रामीण क्षेत्र के मार्ग व अन्य मूलभूत सुविधाओं के कार्य जल्द ही शुरू होंगे। सांसद प्रफुल्ल पटेल के प्रयासों से निधि प्राप्त होने पर जिलेवासियों द्वारा उनका आभार व्यक्त किया है। गोंदिया -भंडारा दोनों जिलों मैं सांसद प्रफुल पटेल सर्व सामान्य नागरिकों से निरंतर संपर्क में रहते हैं तथा कोरोना काल में भी दोनों जिलों को अनाथ ना छोड़कर निरंतर मदद के लिए अग्रसर रहें साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचकर नागरिकों से संवाद निरंतर रखा है। उसी के अनुसार पूर्व विधायक राजेंद्र जैन द्वारा भी जिले की समस्या सांसद प्रफुल पटेल के सामने रखी जाती है जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए सांसद प्रफुल्ल पटेल द्वारा ग्रामीण विकास मंत्रालय से मांग की थी जिसके तहत गोंदिया जिले के ग्रामीण क्षेत्र के मार्गो व अन्य मूलभूत सुविधाओं के लिए किए गए प्रयासों से ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा 6 मई को शासन निर्णय जारी कर जिले के लिए कुल 47 कामों को प्रशासकीय मान्यता प्राप्त कर उसके लिए 2 करोड़ 35लाख की निधि मंजूर की है, तथा सार्वजनिक बांधकाम विभाग के माध्यम से उपरोक्त कार्य पूर्ण किए जाने का निर्देश भी दिया गया है।
47 विकास कार्य
ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए लेखा सिर्फ 2515 वह 1238 योजना के अंतर्गत मंजूरी प्रदान की गई है। जिसमें दो सभागृह एक मार्ग पुल दो सुरक्षा दीवार एक श्मशान भूमि सौंदर्य करण नाली बांधकाम बुद्ध विहार सौंदर्यीकरण व 38 मार्ग सीमेंटीकरण का समावेश है। मंजूरी प्रदान किए गए कार्यों में गोंदिया तहसील 17, तिरोड़ा तहसील 7 ,सड़क अर्जुनी तहसील 4, अर्जुनी मोरगांव 3, आमगांव 9, गोरेगांव 6, सालेकसा तहसील में एक कार्यों का समावेश है।
2 करोड़ 35 लाख के निधि से गोंदिया ग्रामीण क्षेत्र में होंगे विकासात्मक कार्य सांसद प्रफुल्ल पटेल के प्रस्ताव को मिली मंजूरी
