शासकीय मेडिकल कॉलेज गोंदिया के पहली बेच के उत्तीर्ण 96 डॉक्टरों का युवाओं की आवाज गैर राजकीय संगठन ने किया सत्कार

बुलंद गोंदिया। गोंदिया शासकीय मेडिकल कॉलेज कि वर्ष 2016 एमबीबीएस छात्रों की पहली बैच के उत्तीर्ण होने पर एनएमडी कॉलेज गोंदिया के ऑडिटोरियम में ग्रेजुएट सेरेमनी कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
इस अवसर पर युवाओं की आवाज गैर राजकीय संगठन द्वारा सभी उत्तीर्ण डॉक्टरों का सत्कार किया गया।
उपरोक्त कार्यक्रम का आयोजन गोंदिया की जिलाधिकारी नयना गुंडे की प्रमुख उपस्थिति में संपन्न हुआ। जिसमें मेडिकल कॉलेज गोंदिया से सभी उत्तीर्ण छात्रों को डिग्री प्रदान की गई ।
कार्यक्रम के अध्यक्ष डीन डॉ के एस घोरपड़े, पूर्व डीन डॉ अजय केवलिया ,डॉ नरेश तिरपुड़े, डॉ अपूर्व पावडे, डॉक्टर विपी रुखमोडे ,डॉक्टर विपुल अंबादे मेडिकल अधीक्षक डॉक्टर एन.के जायसवाल, समन्वयक डॉ प्रवीण जाधव, प्रमुख अतिथि के रूप में जिला शल्य चिकित्सक डॉ अमरीश मोहबे, आईएमए अध्यक्ष डॉ विकास जैन, रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य, प्रिंसिपल एनएमडी कॉलेज शारदा महाजन, निखिल जैन, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ नितिन वानखेड़े, डॉ नितिन कापसे वह मेडिकल कॉलेज के सभी विभागों के प्रमुख प्रोफेसर डॉक्टर उपस्थित थे।
साथ ही आयोजित कार्यक्रम में युवाओं की आवाज गैर राजकीय संगठन के अध्यक्ष सचिन राहंगडाले, जिला उपाध्यक्ष जाकिर खान व सचिव विजय राहगडाले उपस्थित थे।

Share Post: