10 मई को होंगे मिनी मंत्रालय के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव, 6 मई को 8 पंचायत समितियों के सभापतियो का होगा चुनाव जिलाधिकारी ने घोषित किया चुनावी कार्यक्रम

बुलंद गोंदिया। गोंदिया जिले की मिनी मंत्रालय जिला परिषद व पंचायत समिति के चुनाव 3 माह पूर्व संपन्न हुए थे, किंतु ओबीसी आरक्षण के मुद्दे के चलते जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष तथा पंचायत समितियों के सभापतियो का मामला थमा हुआ था।
लेकिन अब अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव का मुहूर्त निकल चुका है जिसके लिए 25 अप्रैल को गोंदिया की जिलाधिकारी नयना गुंडे द्वारा जिला परिषद के अध्यक्ष उपाध्यक्ष व पंचायत समितियों के सभापति पद की चुनावी कार्यक्रम की घोषणा की है , जिसके लिए चुनावी कार्यक्रम विशेष सभा की सूचना सभी जिला परिषद सदस्य जारी की गई है।
                    जिला परिषद चुनावी कार्यक्रम
उपरोक्त कार्यक्रम के अनुसार जिला परिषद चुनाव के लिए 10 मई को नामांकन पत्र स्वीकार करने का समय सुबह 11:00 से दोपहर 1:00 बजे तक, विशेष सभा की शुरुआत दोपहर 3:00 बजे, नामांकन पत्रों की जांच दोपहर 3:15, नामांकन वापसी दोपहर 3:30 बजे व आवश्यकता व समय अनुसार मतदान दोपहर 4:00 बजे किया जाएगा।
                     पंचायत समिति के लिए चुनावी कार्यक्रम
पंचायत समिति के लिए 6 मई को चुनावी कार्यक्रम घोषित किया गया जिसमें नामांकन सुबह 10:00 से 12:00 तक विशेष सभा दोपहर 2:00 बजे, नामांकन पत्रों की जांच दोपहर 2:15, नामांकन वापसी का समय दोपहर 2:30 व आवश्यकता अनुसार मतदान दोपहर 3:00 बजे आयोजित किया जाएगा।
                       जिला परिषद कुल सीट 53 जिसमें
भाजपा 26, राष्ट्रवादी कांग्रेस 08 , भारतीय कांग्रेस 13 , जनता की पार्टी चाबी 04 व निर्दलीय 02 उम्मीदवारों का समावेश है।

Share Post: