डेली रेलवे मूवर्स एसोसिएशन (ड्रामा)सामाजिक कार्यकर्ता व पत्रकारों के आंदोलन के पूर्व रेलवे ने शुरू किया कुड़वा लाइन पैदल पुल,ड्रामा ने मनाया विजय उत्सव

बुलंद गोंदिया। गोंदिया शहर को दो भागों में जोड़ने वाले कुड़वा लाइन से राजलक्ष्मी चौक पुल को रेलवे प्रशासन द्वारा गत 2 वर्षों से बंद रखा गया था जिसे शुरू करने की मांग को लेकर 12 अप्रैल को डेली रेलवे मूवर्स एसोसिएशन (ड्रामा), पत्रकारों व सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा रेलवे प्रशासन को प्रतीकात्मक आंदोलन मोमबत्ती जलाकर विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी थी किंतु इसके पूर्व ही 11 अप्रैल को रेलवे प्रशासन द्वारा कुड़वा लाइन से लक्ष्मी चौक की ओर जाने वाले पैदल पुल को शुरू कर दिया उपरोक्त आंदोलन के पूर्व ही रेलवे प्रशासन द्वारा सजग होकर पैदल पुल शुरू किए जाने पर कुड़वा लाइन पैदल पुल के समीप 11 अप्रैल की शाम 6:30 बजे के दौरान ड्रामा ,सामाजिक कार्यकर्ता व पत्रकारों द्वारा विजय उत्सव मनाया गया।
गौरतलब है कि जब से गोंदिया में रेलवे लाइन शुरू हुई है तब से आज तक कुड़वा लाइन से राजलक्ष्मी चौक की ओर रामनगर परिसर रेलटॉली परिसर व बाजार विभाग में नागरिकों के आवागमन का के लिए पैदल पुल शुरू था, किंतु कोरोना काल में सुरक्षा कारणों को बताते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा उपरोक्त पुल को बंद कर दिया गया था जिससे नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था हालांकि गत दिनों राज्य में कोरोना के सभी नियम हटा दिये है। लेकिन रेलवे द्वारा उपरोक्त पुल को शुरू नहीं किया गया था पुल को शुरू करने की मांग को लेकर डेली रेलवे मूवर्स एसोसिएशन (ड्रामा), पत्रकारों व सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा 12 अप्रैल को कुड़वा लाइन रेलवे पैदल पुल के समक्ष मोमबत्ती जलाकर प्रतीकात्मक आंदोलन करने की चेतावनी दी थी उपरोक्त चेतावनी प्राप्त होते ही रेलवे प्रशासन द्वारा 11 अप्रैल को पैदल पुल शुरू किया गया जिसके चलते ड्रामा सामाजिक कार्यकर्ता व पत्रकारों द्वारा 11 अप्रैल की शाम 6:30 बजे के दौरान कुड़वा लाइन रेलवे पुल के समक्ष विजय उत्सव मनाते हुए आतिशबाजी कर सभी को शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर गत दिनों गोंदिया से चंद्रपुर की ओर जाने वाली पैसेंजर ट्रेनों को शुरू करने की मांग को लेकर आयटक द्वारा आंदोलन किया गया था जिसके पश्चात रेलवे प्रशासन द्वारा इस लाइन पर पैसेंजर ट्रेनें शुरू की गई थी आंदोलन के प्रमुख कामरेड मिलिंद गणवीर का इस अवसर पर ड्रामा के अध्यक्ष व पत्रकार गोपाल अग्रवाल द्वारा पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।
आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर उपस्थितो द्वारा संबोधन किया गया जिसमें सामाजिक कार्यकर्ता सविता बेदरकर ने कहा कि रेलवे पुल बंद हो जाने से नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था साथ ही एसटी की हड़ताल के चलते पैसेंजर ट्रेन बंद होने से गरीब यात्रियों को काफी परेशानी हो रही थी।
सशक्त नारी संघ संघटना की प्रमुख शिखा पिपलेवार ने कहा कि गोंदिया का रेलवे स्टेशन महानगरों के रेलवे स्टेशन के समकक्ष है जिसमें एकमात्र प्रवेश द्वार से स्टेशन पर पहुंचना संभव नहीं है लेकिन रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की परेशानियों को नजरअंदाज किया जा रहा था लेकिन आंदोलन की चेतावनी देने के पश्चात पैदल पुल ,गेट शुरू हो जाने से यात्रियों को काफी सुविधा प्राप्त होंगी
कामरेड मिलिंद गणवीर ने अपने संबोधन में कहा कि रेलवे प्रशासन द्वारा एक गुप्त योजना के तहत बिलासपुर से नागपुर के बीच 10 स्टेशनों को निजीकरण के तहत नीलाम किया जाना है जिसके लिए इसके पूर्व ही इस प्रकार के प्रतिबंध लगाए गए थे जिससे निजी कंपनियों को इसका लाभ मिले तथा वर्षा चंद्रपुर लाइन शुरू करने के लिए आंदोलन किया गया था तथा इस दौरान चेतावनी दी गई थी कि 15 अप्रैल तक उपरोक्त पुल शुरू नहीं हुआ तो आयटक व भाकपा द्वारा पुल शुरू किया जाएंगा।


डेली मूवर्स एसोसिएशन के वह पत्रकार गोपाल अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि पुल शुरू करने की मांग को लेकर ड्रामा, सामाजिक कार्यकर्ताओं पत्रकारों व आम जनता द्वारा मोमबत्ती जलाकर प्रतीकात्मक आंदोलन करने की चेतावनी रेलवे प्रशासन को दी थी जिससे घबराकर रेलवे प्रशासन द्वारा 1 दिन पूर्व ही पैदल पुल को शुरू किया गया जबकि इसके पूर्व जनप्रतिनिधियों के माध्यम से जब इस आवाज को उठाई गई तो रेलवे प्रशासन के अधिकारियों द्वारा जनप्रतिनिधियों को बरगलाते हुए नक्सल ,सुरक्षा कारण व विभिन्न कारणों का हवाला दिया जा रहा था लेकिन आज की यह जीत आम जनता की जीत है।
इसके साथ ही इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख वक्ता पत्रकार नवीन अग्रवाल, मुकेश मिश्रा, विष्णु शर्मा ,संजय राऊत, सामाजिक कार्यकर्ता पुरुषोत्तम मोदी ,रवि मूंदड़ा आदि ने संबोधित कर नागरिकों को होने वाली इस गंभीर समस्या पर प्रकाश डाला वह नागरिक आम नागरिक सामाजिक कार्यकर्ता पत्रकारों व ड्रामा के आंदोलन को सफल बताया कार्यक्रम का संचालन पुरुषोत्तम मोदी व आभार प्रदर्शन रवि मूंदड़ा ने किया।

Share Post: