वात्सल्य धाम भारत की संस्कृति बरकरार रख बच्चों के उज्वल भविष्य की चाबी -विधायक विनोद अग्रवाल

बजरंग दल कार्यालय मे वात्सल्य धाम के बच्चों की साथ मनाया दिवाली मिलन कार्यक्रम
बुलंद गोंदिया। भारत मे फैले विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी जैसे धार्मिक संघटनाओ ने भारत की संस्कृति और परंपरा को अविरत रखते हुए देश के विविध क्षेत्र के अनाथ बच्चों के लालन पालन के साथ अच्छी शिक्षा और संस्कार देने का कार्य किया जा रहा है, ऐसे विचार विधायक विनोद अग्रवाल ने व्यक्त किये। वे गोंदिया स्थित बजरंग दल कार्यालय में आयोजित दिवाली मिलन कार्यक्रम मार्गदर्शन कर रहे थे। पिछले 14-15 सालों से शुरू वात्सल्य धाम मे निवास करने वाले बच्चों के साथ दिवाली त्यौहार मनाया गया। जिन बच्चो के मातापिता उन्हें शिक्षा देने के पात्र नही होते या जो बच्चे अनाथ होते है उन्हें शिक्षा, संस्कार और निवास की व्यवस्था की जा रही है। इस कार्य की शुरुवात मिझोराम, नागालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा, आसाम अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मणिपुर इन राज्य में शरणार्थी कैम्प में रहने वाले बच्चे को भारत भर में भेज कर शिक्षा देकर फिर उनके गांव वापस छोड़ने के कार्य अशोक सिंगल इन्होंने शुरू किया था। तब से लेकर आज तक यह कार्य निरंतर चल रहा है। गोंदिया स्थित बजरंग दल कार्यालय में पिछले 14-15 सालों से वात्सल्य धाम निरंतर शुरू है। गोंदिया केंद्र में इस साल 15 विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान की जा रही है।
उन्हे उनके पसंद के कपड़े, ठंड के कपड़े, दिवाली का फरसान, मिठाई आदि साहित्य का वितरण विधायक विनोद अग्रवाल ने किया । इज अवसर पर राष्ट्रीय स्यंमसेवक संघ के दलजीत सिंह खालसा, होतचंद छतवानी, बजरंग दल के महाराष्ट्र और गोवा क्षेत्रीय संयोजक देवेश मिश्रा, भीकम शर्मा, उदयकुमार प्रमर, जियंदराम आयलानी, घनश्याम उदासी,संजय आहूजा, माधवदास शिवदासानी, प्रकाश उमालकर, मोरेश्वर कुथे, दीपक बड़वाईक, नंदलाल दावानी, अंकित कुलकर्णीऔर सेवा निवृत्त कर्मचारी जेष्ठ नागरिक उपस्थित थे ।

Share Post: