बुलंद गोंदिया। गोंदिया जिले की गोरेगांव तहसील के तहसील कार्यालय के समीप स्थित नहर के समीप जमीन में से दूध जैसा पानी बुलबुले के रूप में निरंतर निकल रहा है। उपरोक्त मामला 21 नवंबर की सुबह 11बजे सामने आया जब पत्रकार भरत घासले गोरेगांव से गोंदिया की ओर आ रहे थे उपरोक्त स्थान पर कुछ समय रुकने पर उन्हें यह अनोखा नजारा दिखाई दिया जिस पर उन्होंने इसका वीडियो वह फोटोग्राफी कर संबंधित अधिकारियों को जानकारी दी जिसके पश्चात विभाग द्वारा पानी के नमूने जांच के लिए लिए जाने की जानकारी प्राप्त हुई। इस मामले में भूगर्भ जल विभाग के कुछ सेवानिवृत्त अधिकारियों से इस संदर्भ में जानकारी प्राप्त करने पर उन्होंने बताया कि दूध जैसा पानी निकलने के कई कारण हो सकते हैं। जिसकी जांच के बाद ही पता चल सकता है। दूध जैसा पानी निकलने की जानकारी जब आसपास के लोगों को प्राप्त हुई तो वे उसे देखने के लिए पहुंचने लगे तथा आश्चर्य व्यक्त किया जाने लगा विशेष यह है की प्रकृति भी समय-समय पर अपने अलग-अलग रंग दिखाती हैं। जिसमें से यह एक नजारा जिले के गोरेगांव तहसील के समीप स्थित नहर के पास दिखाई दिया।