कोरोना अपडेट:43 स्वास्थ्य, 28 नये मरीज ,00 मौत ,टिकाकरण 1803747

बुलंद गोंदिया। गोंदिया जिले में नागरिकों को संक्रमण से बचने के लिए नियमों का पालन करना अत्यंत जरूरी है साथ ही टीकाकरण करवाना महत्वपूर्ण है। क्योंकि कोरोना के संक्रमण का रूप बदलने लगा है। अब नए वेरिएंट ओमीक्रॉन के रूप में सामने आया है।
– मंगलवार 08 फ़रवरी 2022 को जिला शल्य चिकित्सक व शासकीय प्रयोगशाला से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार उपचार के पश्चात43 मरीज स्वस्थ हुए व जांच में 28 नए मरीज सामने आए ,वहीं आज 00 मरीज की मौत हुई।
तथा जिले में 586 क्रियाशील मरीज है। व 1803747 नागरिको ने वैक्सीन ली।
जिले में कुल स्वस्थ हुए मरीज-(44684) – गोंदिया तहसील-22911,तिरोड़ा तहसील-4368 ,गोरेगांव तहसील-2349 ,आमगांव तहसील-3679,सालेकसा तहसील-2294,देवरी तहसील-2550 ,सड़क अर्जुनी तहसील-2684,अर्जुनी मोरगांव तहसील-3399 ,जिला बाहर- 450 मरीज का समावेश है।

जिले में कुल नए मरीज-(45992)– आए उनमें गोंदिया तहसील-23515,तिरोड़ा तहसील-4514, गोरेगांव तहसील-2409,आमगांव तहसील-3796 ,सालेकसा तहसील-2347, देवरी तहसील-2620,सड़क अर्जुनी तहसील-2826,अर्जुनी मोरगांव तहसील-3534 ,जिला बाहर-431 मरीज का समावेश है।

मरीजों की कुल संख्या-45992,स्वस्थ हुए-44684 ,क्रियाशील मरीज-586 होमकोरन्टाईन-555 तथा अब तक-587 मरीजों की मौत हुई।
जिले मे टिकाकरण -(1803747) पहला डोज 1026810 दुसरा डोज 769553,15 से 18 आयु वर्ग पहला डोज 68321 प्रिकॉशन डोज 7384

Share Post: