भूमिगत गटर योजना के सुरु कार्यो को नप की विशेष आम सभा ने लगाया ब्रेक किया स्थगित ,गटर योजना का घटिया दर्जे का हो रहा निर्माण

बुलंद गोंदिया। गोंदिया शहर की भूमिगत गटर योजना का कार्य निम्न स्तर वह घटिया दर्जे का किए जाने के चलते इसकी सैकड़ों शिकायतें नगर परिषद को प्राप्त होने के पश्चात इस संदर्भ में 31 जनवरी को नगर परिषद सभाग्रह में विशेष आम सभा आयोजित की गई थी जिसमें सर्वसम्मति से गटर योजना के कार्यों को स्थगित करने का प्रस्ताव पास किया गया ।
गौरतलब है कि गोंदिया शहर की भूमिगत गटर योजना का कार्य गत डेढ़ वर्षो से शुरू है उपरोक्त कार्य महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के माध्यम से एक निजी एजेंसी को दिया गया था जिसके द्वारा गोंदिया शहर में भूमिगत गटर योजना की लाइन बिछाने का कार्य शुरू किया गया लेकिन उपरोक्त कार्य घटिया व निम्न दर्जे का किए जाने के चलते इस संदर्भ में शहर के नागरिकों द्वारा नगर परिषद सदस्यों के माध्यम से अनेकों शिकायतें दर्ज करवाई गई थी । तथा इस मामले में नगर परिषद द्वारा समय-समय पर महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना भी दी गई थी लेकिन इस पर महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण व संबंधित एजेंसी द्वारा अनदेखी कर कार्य निरंतर किया जा रहा था। जिसमें पाइप लाइन के गड्ढे खोदे जाने से लेकर उन्हें समुचित तरीके से बुझाने का कार्य बहुत ही घटिया दर्जे का हो रहा था जिसमें शहर के सभी प्रमुख मार्गो पर भूमिगत गटर योजना की लाइन के गड्ढे हो चुके थे जिसमें आए दिन वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने के साथ शहर के नागरिक जख्मी भी हो रहे थे साथ ही उपरोक्त गटर योजना के टेंडर के नियम के अनुसार कार्य भी नहीं किया जा रहा था। जिसमें पाइप लाइन को भूमिगत करने के पश्चात संबंधित मार्ग को समुचित तरीके से सुधार कार्य करना था किंतु सिर्फ लाइन बिछाने के बाद मार्गो की लीपापोती कर मार्गो का सुधार कार्य भूमिगत गटर योजना का कार्य करने वाली कंपनी द्वारा किया जा रहा था ।
विशेष यह है कि उपरोक्त भूमिगत गटर योजना से सिर्फ शहर के नागरिकों के शौचालय से निकलने वाले पानी की निकासी की जाने वाली है डेढ़ वर्षो से भूमिगत गटर योजना का कार्य शुरू है, किंतु अब तक तय मानकों के अनुसार काम भी नहीं हो पाया है अब तक सिर्फ 15 से 18% लाइन ही बिछाने का कार्य हो पाया है। जबकि इस अवधि में 40 से 45% का कार्य पूर्ण हो जाना चाहिए था इन सभी गंभीर विषयों को देखते हुए 31 जनवरी सोमवार को भूमिगत गटर योजना के संदर्भ में नगर परिषद सभागृह में एक विशेष आम सभा का आयोजन दोपहर 1:00 बजे किया गया था जिसमें इस त्रुटिपूर्ण कार्य वह घटिया दर्जे के कार्य करने वाले महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण की एजेंसी के कार्यों को स्थगित करने का प्रस्ताव नगर परिषद में पक्ष नेता घनश्याम पनतवने द्वारा रखा गया था जिस पर करीब 3 घंटों की चर्चा के पश्चात सर्वसम्मति से गटर योजना के कार्यों को स्थगित करने का निर्णय सभा में मंजूर किया गया।
आयोजित सभा में महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता पाटिल को भी बुलाया गया था तथा उन्हें इन सभी गंभीर शिकायतों की जानकारी भी दी गई है।
                                        योजना नप की लेकिन कार्यों पर नियंत्रण नहीं
शहर की भूमिगत गटर योजना गोंदिया नगर परिषद की है किंतु इसका कार्य महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के माध्यम से निजी एजेंसी को दिए जाने के चलते उपरोक्त कार्यो पर नगर परिषद प्रशासन के अधिकारियों का नियंत्रण नहीं होने से मनमाने तरीके से गटर योजना का कार्य महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण व संबंधित एजेंसी द्वारा किया जा रहा था जिस पर कार्यों की गुणवत्ता व घटिया स्तर का कार्य होने पर जब शिकायतें की जाती थी तो इस पर अनदेखी की जाती है।
                                        शुरुआत से ही विवादित गटर योजना
गोंदिया शहर की भूमिगत गटर योजना शुरुआत से ही विवादों में रही है इसके पूर्व अनेकों बार गटर योजना का प्रस्ताव मंजूर ना मंजूर होता आया था।
योजना को लेकर अनेक राजनीतिक प्रतिद्वंदिता भी सामने आ चुकी है तथा जब गटर योजना का प्रस्ताव नगर परिषद की आमसभा में मंजूर हुआ था तो तब भी इसमें काफी विवाद होने के साथ ही सत्ता पक्ष भाजपा के अनेकों पार्षदों द्वारा इसका विरोध भी किया गया था तथा मांग की थी कि उपरोक्त कार्य महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के माध्यम से ना करवाते हुए नगर परिषद प्रशासन के माध्यम से किया जाए जिसके चलते यह योजना शुरू होने के पूर्व ही काफी विवादित रही है।
                                       नगर परिषद के अभियंता की हो निगरानी
गोंदिया शहर की भूमिगत गटर योजना के कार्यो पर गोंदिया नगर परिषद के बांधकाम विभाग के अभियंता की भी निगरानी हो इस प्रकार का प्रस्ताव विशेष आम सभा में मंजूर किया गया है तथा संबंधित कंपनी पर घटिया निर्माण कार्य के लिए शासन के नियमानुसार कार्यवाही की भी मांग की गई।

Share Post: