बुलंद गोंदिया। गोंदिया जिले की के अंतर्गत आने वाली तीन नगर पंचायतों के लिए मंगलवार 21 दिसंबर को मतदान सुबह 7:30 से 3:00 बजे तक हुआ जिसमें 73•76% मतदाताओं ने मतदान किया।
गौरतलब है कि गोंदिया जिले के अंतर्गत आने वाली तीन नगर पंचायतों देवरी ,सड़क अर्जुनी, अर्जुनी मोरगांव के आगामी कार्यकाल के लिए सार्वजनिक चुनाव के लिए मतदान मंगलवार 21 दिसंबर को किया गया जिसमें मतदान सुबह 7:30 बजे से 3:00 बजे तक हुआ जिसमें 73•76% मतदाताओं ने अपने मत का उपयोग किया उपरोक्त क्षेत्र की 51 सीटों के लिए 45 मतदान केंद्र बनाए गए थे जिसमें 197 उम्मीदवार की किस्मत का पिटारा मतदान पेटी में बंद हो चुका है।जिसमे देवरी में 68.70 ,सड़क अर्जुनी में 76.29 ,अर्जुनी मोरगांव में 80.17 तथा तीनों नगर पंचायतों के क्षेत्र में कुल मतदाता 22294 थे जिसमें 11320 महिलाएं तथा 10974 पुरुष मतदाता जिनमें से 8473 महिलाएं व 7970 पुरुषों ने इस प्रकार कुल 16443 मतदाताओं ने मतदान किया। तथा संपूर्ण क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ।
3 thoughts on “जिले की 3 नगर पंचायतों देवरी, सड़क अर्जुनी, अर्जुनी मोरगांव में में 73•76% हुआ मतदान”
Comments closed