– आंगनबाडी कार्यकर्ता पहली बार चुनावी कार्य में
बुलंद गोंदिया। गोंदिया जिले में 21 दिसंबर को होने वाले जिला परिषद पंचायत समिति के चुनाव में पहली बार गोरेगांव, देवरी, सड़क अर्जुनी, मोरगांव अर्जुनी और तिरोडा में एकीकृत बाल विकास परियोजना से आंगनबाडी कार्यकर्ता चुनाव कार्य में शामिल किये हैं. सरकारी कर्मचारी, शिक्षक और अर्धशासकीय विभाग के कर्मचारी हर बार इस काम में लगे रहते थे। जिले की 43 जिला परिषद और 86 पंचायत समिति सीटों के लिए 21 दिसंबर मंगलवार को 1375 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा इस चुनाव में कुल 631 उम्मीदवार मैदान में हैं जिन्हे 8 लाख 38 हजार 977 मतदाता मतदान करेंगे।
-पहली बार आंगनबाडी कार्यकर्ताओं चुनावी कार्यक्रम में
देवरी परियोजना से 50 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सड़क अर्जुनी तहसील से 60 कार्यकर्ता, अर्जुनी-मोर तहसील से 50 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और तिरोडा तहसील से 81 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को चुनाव कार्य केलिये प्रशिक्षण दिया गया।
गोंदिया जिले में आगामी स्थानीय निकाय चुनाव में 8 लाख 38 हजार 977 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। गोंदिया तहसील में कुल मतदान की संख्या 2 लाख 31 हजार 478 है। पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 14 हजार 890 और महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 16 हजार 587 है. तिरोडा तहसील में मतदाताओं की कुल संख्या 1 लाख 19 हजार 24, पुरुष मतदाताओं की संख्या 59 हजार 569 और महिला मतदाताओं की संख्या 59 हजार 455 है। आमगांव तहसील में कुल 71,145 मतदाता, 35,430 पुरुष मतदाता और 35,715 महिला मतदाता हैं। सालेकसा तहसील में मतदाताओं की कुल संख्या 64 हजार 890 है, पुरुष मतदाताओं की संख्या 32 हजार 533 है और महिला मतदाताओं की संख्या 32 हजार 357 है। देवरी तहसील में कुल मतदाताओं की संख्या 75 घोषित 355, पुरुष मतदाताओं की संख्या 38 हजार 359 और महिला मतदाताओं की संख्या 36 हजार 996 है। सड़क-अर्जुनी तहसील में कुल मतदाताओं की संख्या 79 हजार 641 पुरुष मतदाता, 40 हजार 86 पुरुष मतदाता और 39 हजार 573 महिला मतदाता हैं। अर्जुनी-मोरगांव तहसील में 99,335 पुरुष मतदाता, 50,360 पुरुष मतदाता और 48,975 महिला मतदाता हैं। गोरेगांव तहसील में 98 हजार 109 पुरुष मतदाता, 48 हजार 576 पुरुष मतदाता और 49 हजार 532 महिला मतदाता हैं।
2 thoughts on “8 लाख 38 हजार 977 मतदाता करेंगे मतदान , 1375 मतदान केंद्र, 631 प्रत्याशी मैदान में”
Comments closed