अखिल भारतीय मराठा महासंघ की गोंदिया जिला कार्यकारिणी का गठन

बुलंद गोंदिया। अखिल भारतीय मराठा महासंघ की समीक्षा सभा गोंदिया के तुलजा भवानी मंदिर सूर्याटोला में आयोजित की गई थी। इस अवसर पर अखिल भारतीय मराठा महासंघ कि गोंदिया जिला कार्यकारिणी का गठन कर राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र कोंड़रे ,उपाध्यक्ष विनायक राव पवार की अनुमति से नागपुर विभाग के अध्यक्ष नरेंद्र मोहिते द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए, आयोजित कार्यक्रम दीपक कदम की अध्यक्षता में आयोजित किया गया इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में मनोहर कबले मराठा महासंघ नागपुर विभाग, दीपकराव देशमुख उद्योगपति व छत्तीसगढ़ राज्य के संपर्क प्रमुख ,सीमा बड़े, भावना कदम ,राजेंद्र जगताप, डॉक्टर शेड़के , संतोष जाधव की प्रमुख उपस्थिति में आयोजित हुआ।
इस अवसर पर नरेंद्र मोहिते ने अपने संबोधन में कहा कि आज के वर्तमान समय में सभी को एकजुट रहना आवश्यक है तथा स्थानीय स्तर पर विभिन्न संगठनों में कार्य करने के साथ ही आवश्यक होने पर सभी एक साथ आकर समाज के मामलों को हल करना चाहिए तथा सभी को संगठित एकजुट होने की आवश्यकता है। बच्चों को राष्ट्रमाता मां साहेबजिजाऊ व छत्रपति शिवाजी महाराज, छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन चरित्र से अवगत कराना जरूरी है तथा घरों में पुस्तकों रखकर बच्चों में पठान की जिज्ञासा निर्माण करना माता-पिता की जिम्मेदारी है साथ ही समाज को महत्व देकर एकत्रित रहना आवश्यक है ।
प्रमुख अतिथि दीपक देशमुख ने अपने संबोधन में कहा कि युवाओ को शिक्षा, प्रशिक्षण व रोजगार की ओर विशेष लक्ष्य देना आवश्यक है तथा जिले की महिलाएं एक साथ आकर समाज व परिवार की प्रगति का कार्य किया जाए जिसकी शुरुआत स्वयं से करना आवश्यक है।
आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर अखिल भारतीय मराठा महासंघ के जिला अध्यक्ष महेंद्र तुपकर की नियुक्ति की गई व उनकी सिफारिश के अनुसार उनकी कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष संतोष सुरसे ,कोषाध्यक्ष अविनाश पवार, मुख्य सचिव आलोक पवार, सचिव संतोष राजराव जाधव
वह महिला जिला अध्यक्ष सीमाताई बड़े की कार्यकारिणी में जिला उपाध्यक्ष शीला सावंत, मुख्य सचिव भावना कदम, कोषाध्यक्ष विजया तूपकर,सचिव स्वाति पवार ,मीना तूपकर को नियुक्ति पत्र उपस्थित अतिथियों के हस्ते प्रदान किए गए।
उपरोक्त कार्यक्रम में अजय इंगले , अभय सावंत, सुनील मांडरे ,डॉ विशाल शेड़के, होमेंद्र तूपकर, अरुण जाधव ,सुशील केकत ,अनिल काडे ,रितेश वाघचौरे, सुधीर तुपकर, नेत्रदीप गावंडे, अनिल तूपकर, मोहन काडे शुभम तुपकर, गणेश जाधव, श्याम घाटे ,चंद्रकांत सनस, रमेश दलदले , गजानन जाधव, सागर तूपकर, विनीत मोहिते, पवन शिंदे , विनोद इंगले, डॉक्टर करुणा सेड़के, नीलू मांढरे, माया सनस, यशोदा पवार, स्वाति तुपकर, तृप्ति नाईक, रेखा इंगले, सुनीता खड़तकर, मनीषा शिंदे ,राधिका वाकचौरे ,मंजू मांडरे , जयश्री तुपकर श्रुति केकत सहित बड़ी संख्या में समाज के बंधु उपस्थित थे।

Share Post: