बुलंद गोंदिया। गोंदिया जिला परिषद व पंचायत समिति के चुनाव में ओबीसी सीटों के चुनाव स्थगित किए गए हैं। जिसके पश्चात जिला परिषद की 43 सीटों के लिए 370 व पंचायत समिति की 86 सीटों के लिए 506 नामांकन जांच के पश्चात वैद्य पाए गए हैं।
गौरतलब है कि गोंदिया जिला परिषद व पंचायत समिति चुनाव के लिए 6 दिसंबर तक उम्मीदवारों द्वारा अपने नामांकन पेश किए गए थे। जिसके पश्चात 7 दिसंबर को उपरोक्त नामांकन पत्रों की जांच चुनाव विभाग द्वारा की गई। लेकिन इस दौरान उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार जिला परिषद व पंचायत समिति के अंतर्गत आने वाले ओबीसी प्रवर्ग के सीटों के चुनाव को स्थगित किया गया है जिसमें से जिले की 53 जिला परिषद की सीटों में से 10 सीटें जो ओबीसी महिला व पुरुष प्रवर्ग के लिए आरक्षित की गई थी जिसमें आमगांव तहसील के अंतर्गत आने वाली घाटटेमनी, किकरीपार, गोरेगांव तहसील के अंतर्गत आने वाली निंबा, तिरोडा तहसील के अंतर्गत आने वाली ठानेगाव , सड़क अर्जुनी तहसील के अंतर्गत आने वाली पांडरी तथा अर्जुनी मोरगांव तहसील के अंतर्गत आने वाली बोंडगांवदेवी, माहूरकूड़ा, ईटखेड़ा ,महागांव व केशोरी का समावेश है। जहां चुनाव स्थगित किए गए हैं तथा शेष 43 सीटों के लिए 400 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें से जांच के पश्चात 30 आवेदन रद्द हुए व 370 आवेदन वैध पाए गए। वहीं पंचायत समिति की 106 सीटों में से 20 सीटें जो ओबीसी प्रवर्ग की महिला व पुरुष के लिए आरक्षित की गई थी जिनके चुनाव स्थगित होने से शेष 86 सीटों के लिए 520 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें जांच के पश्चात 14 आवेदन रद्द हुए तथा 506 आवेदन वैद्य पाए गए तथा 13 दिसंबर को नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि है।