बुलंद गोंदिया । भंडारा के स्वर्गीय भाऊसाहेब दलाल की जन्म शताब्दी समारोह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद प्रफुल्ल पटेल द्वारा किया गया । इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि स्वर्गीय भाऊसाहेब दलाल सच्चे अर्थों में समाज के पुरुष थे उनका राजनीति के बजाय समाजवाद मूल सिद्धांत था जिसका सार्वजनिक पुस्तकालय उसका उदाहरण है तथा निर्दलीय रूप में निर्वाचित होने के बाद भी भाऊसाहेब दलाल ने शरद पवार का निष्ठा पूर्वक समर्थन किया था। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य के मंत्री नवाब मलिक द्वारा की गई इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पुस्तकालय में अनेकों दुर्लभ पुस्तके है जिनका डिजिटलीकरण और संरक्षण की आवश्यकता है। कार्यक्रम के इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों द्वारा भाऊसाहेब की स्मृति में एक स्मृति चिन्ह का विमोचन भी किया गया ।
आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर विधायक राजुभाऊ कारेमोरे, विधायक मनोहर चंद्रिकापुरे, पूर्व विधायक दीनानाथ पडोळे, पूर्व विधायक राजेंद्र जैन, विधायक नरेंद्र भोंडेकर, पूर्व मंत्री सुबोध मोहिते पाटील, पूर्व सांसद मधुकर कुकडे, विलास शृंगपवार, नाना पंचबुद्धे, जयंत वैरागडे, सुनील फुंडे, गुणवंत काळबांधे, धनंजय ढगे, घुसाजी मेश्राम, नरेश आंबिलकर, मदन बागडे, गोविंदराव चरडे, शेखर गभने, डॉ प्रकाश मालगावे, उल्हास फडके, अनंत गुप्ते, नीलकंठ रणदिवे, विनोद आकरे, निळकंठराव साखरवाडे, सुमंत देशपांडे, उद्धवराव डोरले, ईश्वरलाल काबरा, गुरुप्रसाद पाखमोडे, आशिष दलाल, डॉ. सौ. वसुधा आठवले, डॉ. सौ. विशाखा गुप्ते, नगरातील डॉक्टर्स, विविध संस्थ के पदाधिकारी आदी मान्यवर उपस्थित थे ।
स्वर्गीय भाऊ साहब दलाल सही अर्थों में सामाजिक पुरुष थे- सांसद प्रफुल्ल पटेल
