बुलंद गोंदिया। गोंदिया भंडारा जिले के सांसद सुनील मेंढे द्वारा शासकीय विश्राम गृह में आयोजित पत्र परिषद में महाराष्ट्र की महाविकास आघाडी पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार पूरी तरह भ्रष्टाचार में लिप्त है तथा उनकी लापरवाही के चलते आज किसान बर्बाद हो रहे हैं। अतिवृष्टि, बेमौसम बारिश से ग्रस्त किसानों को मामूली मदद देकर किसानों के जख्मों पर नमक डालने का कार्य किया है। बीमा कंपनियों के फायदे के नियम और शर्तें बनाकर किसानों को नुकसान भरपाई देने से वंचित रखा है। नैसर्गिक आपदा के दौरान किसानों को सहायता देने के स्थान पर महाविकास आघाडी सरकार द्वारा अपनी भ्रष्ट नीति से बर्बाद किया है।
आगे उन्होंने कहा कि सत्ता पर आने के पूर्व किसानों के खेत में जाकर 25000 रुपए हेक्टर मदद देने की मांग करने वाले उद्धव ठाकरे, अजित पवार द्वारा गत 2 वर्षों से राज्य में अतिवृष्टि, बाढ़ व चक्रवात तूफान से नुकसान होने वाले किसानों को मामूली मदद कर किसानों के साथ क्रूर मजाक किया है। आघाडी सरकार द्वारा अतिवृष्टि के दौरान नुकसान ग्रस्त किसानों के लिये 10000 हजार करोड रुपए मदद का पैकेज घोषित किया था तथा इसके पूर्व जुलाई के मध्य में बाढ़ व बारिश का संकट आने पर 11500 हजार करोड रुपए का पैकेज घोषित किया था जिस मदद में 7000 का दीर्घकालीन उपाय योजना तथा 3000 हजार करोड़ पुनरबांधनी तथा पुनर्वासन के लिए है। जिसका अर्थ है कि बाढ़ग्रस्त, अतिवृष्टि से ग्रस्त किसानों के लिए केवल 1500 सौ करोड़ रुपए का मदद दिया गया है। जिससे यह सरकार किसान द्रोही हो रही है। मराठवाड़ा , विदर्भ व पश्चिम महाराष्ट्र के कुछ क्षेत्रों में अतिवृष्टि से 50 लाख हेक्टर फसल बर्बाद हो गई है, तथा हजारों हेक्टेयर जमीन बर्बाद हुई तथा मवेशी भी बहने के साथ ही बड़े पैमाने पर घरों को नुकसान हुआ है। किंतु सरकार द्वारा किसानों के नुकसान का विचार किया नहीं गया तथा मदद देने का समय आने पर केंद्र सरकार की ओर उंगली दिखाते हुए अपनी जिम्मेदारियों से पीछे हट रही है। ऐसा कार्य राज्य की आघाडी सरकार द्वारा गत 2 वर्षों से निरंतर किया जा रहा है राज्य की आघाडी सरकार द्वारा किसानों के कर्ज माफी के लिए सिर्फ 150 करोड रुपए का नियोजन किया है तथा फसल बीमा निकालने के लिए कंपनी के फायदे के लिए नियम तैयार किए हैं। जिसके चलते राज्य में 30लाख से अधिक किसानों द्वारा इस वर्ष फसल बीमा निकाला नहीं गया है। देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में सरकार सत्ता में होने पर वर्ष 2019- 20 वर्ष में 85लाख किसानों को बीमा योजना के अंतर्गत लाभ मिला था तथा उस वर्ष बीमा कंपनी को 1000 हजार करोड रुपए का नुकसान हुआ था। गत वर्ष सिर्फ 15लाख किसानों को 975 करोड रुपए के नुकसान भरपाई बीमा कंपनियों से मिली थी बीमा कंपनी गत वर्ष 4000 करोड़ से अधिक का लाभ कमाया था । लॉक डाउन व कोरोना से संकट में आ चुके किसान के साथ महाविकास आघाडी सरकार द्वारा सिर्फ घोषणा बाजी की जा रही है जिन की लापरवाही के चलते किसानों द्वारा आत्महत्या की जा रही है। सरकार की इस भ्रष्ट नीति व किसानों के खिलाफ कार्य कर रही सरकार के खिलाफ भाजपा द्वारा राज्य स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।
आयोजित पत्र परिषद के अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष केशवराव मानकर, पूर्व विधायक रमेश भाऊ कुथे , भाजपा शहर अध्यक्ष सुनील केलंका, पूर्व जिप अध्यक्ष नेतराम कटरे ,ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष गजेंद्र फुंडे, महामंत्री संजय कुलकर्णी ,ठाकरे, कदम टेभरे ,छाया दसरे, पार्षद सोनछात्रा आदि उपस्थित थे।
महाविकास आघाडी सरकार भ्रष्ट, नाकामियों के चलते किसान हुए बर्बाद -सांसद सुनील मेंढे
