अनुदानित स्कूल की ईमारत निजी कंपनी को भोजनालय के लिए दी किराए से ,मुरदोली के शिवराम विद्यालय का मामला विद्यार्थियों को हो रही परेशानी

देवेंद्र सेलोकर देवरी। देवरी पंचायत समिति के अंतर्गत आने वाली ग्राम मुरदोली स्थित शासन द्वारा शत-प्रतिशत अनुदान पर चलने वाली शिवराम विद्यालय की ईमारत स्कूल के संचालक द्वारा अधिक लाभ कमाए जाने के लालच में किराए से एक निजी कंपनी के कामगारों के निवास व भोजनालय के लिए दे दी है। जिससे यहां पर विद्यार्जन करने वाले विद्यार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
गौरतलब है कि देवरी पंचायत समिति के अंतर्गत आने वाले ग्राम मुरदोली मैं शिवराम शिक्षण संस्था द्वारा संचालित शिवराम विद्यालय की इमारत हाईवे मार्ग का निर्माण करने वाली एक निजी कंपनी के कामगारों के निवास व भोजन निर्माण के लिए संस्था संचालक द्वारा किराए से दिया गया है ।जिससे यहां पर पढ़ने वाले सैकड़ों विद्यार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे उनकी शिक्षा बाधित हो रही है।
उल्लेखनीय है कि गत 2 वर्षों से कोरोना संक्रमण के चलते वैसे ही विद्यार्थियों की शिक्षा बाधित हो चुकी है। उस पर संस्था के संचालक द्वारा अपना लाभ कमाने के चक्कर में विद्यार्थियों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि उपरोक्त विद्यालय शासन द्वारा 100 प्रतिशत अनुदानित है। जिससे उपरोक्त विद्यालय में शिक्षा से संबंधित अन्य कार्यों के लिए इमारत का उपयोग नहीं किया जा सकता, किंतु शिवराम शिक्षण संस्था के संचालक धनराज हुकरे द्वारा मनमर्जी करते हुए रायपुर छत्तीसगढ़ के अग्रवाल नामक एक कांट्रेक्टर जिसे मासूलकसा घाट,शशीकरण घाट ,मुंडीपार तेलीनाला ,शिरपुर इस प्रकार के चार प्रोजेक्ट मिले हैं। जिसके लिए ग्राम मुरदोली में कंपनी द्वारा जगह किराए पर लेकर कार्यालय का निर्माण किया जा रहा है। किंतु कर्मचारियों के रहने व उनके भोजन की व्यवस्था शिवराम विद्यालय को किराए से लेकर की गई है जिसके चलते विद्यालय को संस्था द्वारा लॉजिंग व बोर्डिंग का स्वरूप दे दिया गया है। इस मामले में पंचायत समिति देवरी के गट शिक्षण अधिकारी व वरिष्ठ अधिकारियों का भी सहयोग मिल रहा है ऐसा इस प्रकार मामले में देखा जा रहा है जहां विद्यार्थियों को परेशानियां हो रही है वहीं शासन द्वारा अनदेखी की जा रही है तो इस पर कार्रवाई कौन करेगा प्रश्न चिन्ह निर्माण हो रहा है।
इस मामले में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए देवरी के प्रतिनिधि द्वारा संस्था के अध्यक्ष धनराज हुकरे से भ्रमणध्वनी पर संपर्क किया गया तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया।
शिकायत नहीं मिली इसलिए नहीं की कार्रवाई
मुरदोली स्थित शिवराम विद्यालय के लिए शासन द्वारा संस्था को जगह उपलब्ध करवा कर दी गई है तथा जिस उद्देश्य के लिए संस्था को जगह मिली है उसी का उपयोग किया जा सकता है इसका अन्य उपयोग नहीं होता इस मामले में विभाग में किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। जिससे कार्रवाई करने में भी असमर्थ हैं शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
– महेंद्र मोटघरे गट शिक्षण अधिकारी पंचायत समिति देवरी
                    क्या शिकायत मिलने पर ही होंगी कार्रवाई अधिकारियों की जिम्मेदारी नहीं
शासन द्वारा अनुदानित विद्यालयों की जांच शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा नियमित की जानी चाहिए तथा वहां पर होने वाले किसी भी प्रकार के गैर व्यवहार पर नियंत्रण कर कार्रवाई शिक्षा विभाग द्वारा की जानी चाहिए, किंतु इस मामले में शिक्षा विभाग द्वारा अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा कि शिकायत प्राप्त नहीं होने पर वह कार्रवाई करने में असमर्थ हैं इस पर प्रश्नचिन्ह निर्माण होता है कि क्या शिकायत मिलने पर ही प्रशासन द्वारा कार्यवाही की जाएगी क्या प्रशासन में कार्यरत अधिकारियों की जिम्मेदारी नहीं है कि वे समय-समय पर जांच कर अनियमितता पाए जाने पर कार्यवाही करें।

Share Post: