मंहगाई की मार रेस्टोरेंटो में खाना करना पड़ेगा महंगा- अखिलेश सेठ

बुलंद गोंदिया। गोंदिया रेस्टोरेंट एसोसियेशन गोंदिया द्वारा आहार रेस्टोरेंट में दीपावली मिलन समारोह एवं आवश्यक सभा अशोसियेशन के अध्यक्ष अखिलेश सेठ की अध्यक्षता में आयोजित की गयी इस अवसर पर दीपावली की बधाई देते हुए अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जिसमे अशो. मे नये सदस्य गोपाल अग्रवाल, शिवाला , स्वप्निल गोडे बिरयानी हाउस को एशो. मे शामिल होने पर बधाई दी गई, सभी सदस्यों को सदस्यता प्रमाण पत्र दिया गया उसके उपरांत सभी सदस्यों ने सर्व सम्मति से बढ़ती मंहगाई , से आक्रोश एवं गैस सिलेंडर, तेल, मसालों के मूल्य वृद्धि के कारण मजबूरी में होटल रेस्टोरेंट में बिकने वाले सभी पदार्थो के मूल्य में बढ़ोतरी को समर्थन दिया। या तो सरकार कच्चे खाद्य पदार्थों के मूल्य कम करे नहीं तो पके हुए खाद्य पदार्थ को मजबूरी में महंगा करना पड़ेगा।
सभा का संचालन राजेश अग्रवाल ने एवं आभार प्रदर्शन राजन शिवहरे ने किया।
सभा में गिरीश शिवहरे, घनश्याम दरबार, अंकित पटेल, लक्की भाटिया, राहुल बंजारी, संजय शर्मा, गुलशन यादव, विकास बिसेन, आदि अनेक सदस्य उपस्तिथि थे।

Share Post: