गोंदिया नप का कचरा संकलन प्रक्रिया में बदलाव गीला व सूखा कचरा एक दिन के अंतर पर उठाया जाएगा

बुलंद गोंदिया। गोंदिया नगर परिषद द्वारा शहर से निकलने वाले कचरे संकलन की प्रक्रिया में बदलाव किया है जिसके चलते अब प्रतिदिन घंटा गाड़ियों के माध्यम से जमा होने वाला कचरा जिसमें सूखा व गीला कचरा अलग-अलग जमा किया जाएगा तथा 1 दिन सूखा कचरा वह 1 दिन के पश्चात गीला कचरा नागरिकों से संकलन होंगा। गौरतलब है कि गोंदिया नगर परिषद द्वारा शहर से निकलने वाला कचरा घंटा गाड़ियों के माध्यम से प्रतिदिन जमा किया जाता है। जिसमें अब तक सूखा व गीला कचरा एक साथ घंटा गाड़ी में नागरिकों द्वारा डाला जाता था, लेकिन नगर परिषद द्वारा 17 नवंबर से उपरोक्त प्रक्रिया में बदलाव किया गया है जिसके चलते एक दिन के गैप में सूखा व गीला कचरा नागरिकों से घंटा गाड़ी में लिया जाएगा जिसमें गीला कचरा जमा करने के लिए बुधवार, शुक्रवार व रविवार को का दिन निश्चित किया गया है।
तथा सूखा कचरा को जमा करने के लिए सोमवार, मंगलवार, गुरुवार व शनिवार का दिन तय हुआ है।
  गीले कचरे में आने वाले किचन से निकलने वाला कचरा जिसमें पका हुआ अनाज ,सड़े गले फल सब्जी भाजी, अंडे के छिलके सब्जियों के छिलके, चाय पाउडर, केश के झुक्के, कटे हुए नाखून, पेड़ पौधों का कचरा खराब होने वाले पदार्थ नारियल का कचरा तथा पर्यावरण में जो नष्ट होने वाले पदार्थ यह गीले कचरे में शामिल है।
सूखे कचरे में पॉलिथीन बैग, प्लास्टिक वस्तु, थर्माकोल के टुकड़े, लोहे की वस्तु जिसमें तार, खिले, ब्लड वगैरा टूटी कप बस्सी ,कांच के गिलास, फटे कपड़े ,रबड़, रद्दी कागज तथा धूल मिट्टी आदि का समावेश है।
इस प्रकार का आदेश नप मुख्याधिकारी करण चौहान द्वारा जारी कर नागरिकों से सहयोग का आह्वान किया है।

Share Post: