बुलंद गोंदिया। इंडियन रेल्वे केटरिंग एंड टूरिजम कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा दक्षिण भारत के दर्शनीय स्थलों के लिये पिलग्रिम स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन का संचालन कर रही है। यह ट्रेन तिरूपती बालाजी, श्रीकालाहस्ती और पद्मावती मंदिर, मदुरै मे मिनाक्षी मंदिर, कन्याकुमारी मे विवेकानंद रॉक, गांधी मंडपम और कन्याकुमारी मंदिर, रामेश्वरम मे रामनाथस्वामी ज्योतिर्लिंग मंदिर, कुर्नुल टाउन मे श्री शैलम मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग इत्यादी दर्शनीय स्थलों के दर्शन करवाएगी। यह ट्रेन ब्रजराजनगर रेल्वे स्टेशन ओडीसा से 15 दिसंबर 2021 को रवाना होगी, यात्रियो की बोर्डिंग सुविधा हेतु गोंदिया और भंडारा रोड रेल्वे स्टेशन को भी निर्धारित किया गया है। जिसके लिये पैकेज बुकिंग भी सुरू हो गया है। ऐसी जानकारी आईआरसीटीसी के क्षेत्र प्रबंधक एस.जे. सोरेंग ने गोंदिया विश्रामगृह मे आयोजीत पत्रपरिषद मे दी। आगे जानकारी देते हुये उन्होने बताया की इस यात्रा पैकेज मे यात्रियों को स्लीपर और थर्ड एसी मे रेल किराया, स्लीपर क्लास के यात्रियों के लिये धर्मशाला, डारमेंट्री मे फ्रेश होने या रात्री विश्राम की सुविधा और एसी क्लास के यात्रियों के लिये नॉन एसी होटल मे फ्रेश होने या रात्री विश्राम की सुविधा होंगी, यात्रा के दौरान यात्रियों की शुध्द शाकाहारी भोजन दिया जायेंगा। नॉन एसी बसों द्वारा दार्शनिक स्थलों का भ्रमण और यात्रा बीमा भी शामील है। कोरोना की स्थिती को देखते हुये भारत सरकार के नियमों और निर्देशो का पालन करते हुये इस यात्रा का आयोजन किया गया है। 9 दिन की इस यात्रा के दौरान यात्रियों को स्लीपर क्लास मे प्रति व्यक्ती मात्र 8510 रूपये और एसी क्लास के लिये14180 रूपये शुक्ल निर्धारित किया गया है। उक्त संबंध मे अधिक जानकारी हेतु आईआरसीटीसी की २४ घंटे हेल्पलाईन नंबर 8287932242 में संपर्क कर सकते है ऐसी जानकारी दी। पत्रपरिषद मे क्षेत्र प्रबंधक सोरेंग के साथ वरिष्ठ पर्यवेक्षक पर्यटन के भानुप्रकाश लाल खानपान अधिक्षक मिनीकेतन बारीक उपस्थित थे।
दक्षिण भारत के तीर्थ स्थलों के दर्शन – स्पेशल तीर्थयात्रा टुरिस्ट ट्रेन द्वारा
