डंपिंग यार्ड में कचरा डालने का गणेश नगर वासियों का विरोध कचरा डालने से रोका नप में नहीं हुआ निर्णय शनिवार को परिसर के नागरिकों की विशेष सभा आंदोलन होगा तेज

बुलंद गोंदिया। गोंदिया नगर परिषद डंपिंग यार्ड व घनकचरा प्रकल्प का प्रकरण प्रतिदिन गंभीर स्थिति में पहुंचता जा रहा है। जिसे लेकर गुरुवार को गणेश नगर व आसपास के परिसर के सैकड़ों नागरिकों द्वारा नगर परिषद कार्यालय पर हल्ला बोल आंदोलन कर कचरा नहीं डालने की मांग की थी। लेकिन इस पर निर्णय नहीं होने से शुक्रवार को सुबह जब नगर परिषद की घंटा गाड़ी डंपिंग यार्ड में कचरा डालने पहुंची तो सैकड़ों नागरिकों द्वारा इसका विरोध कर डंपिंग यार्ड में कचरा डालने से रोका गया जिसके पश्चात नगर परिषद प्रशासन द्वारा मोक्षधाम परिसर में नगर परिषद मार्केट की कुछ भूमि पर कचरा डाला गया तथा इस संदर्भ में दोपहर 2:00 बजे से नगर परिषद सभागृह में नगराध्यक्ष, सभापतियो व सभी पक्ष के गट नेताओं की सभा आयोजित की गई थी लेकिन सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार घनकचरा प्रकल्प व डंपिंग यार्ड के संदर्भ में तत्काल हल निकालने जैसा निर्णय नहीं हुई जाने से यह मामला प्रतिदिन तूल पकड़ता नजर आ रहा है । सभा के पश्चात नगर परिषद में परिसर के नागरिकों को बुलाया गया था तथा इस समस्या का हल करने के लिए 10 से 15 दिन की मोहलत की मांग की गई लेकिन क्षेत्र के नागरिक नगर परिषद प्रशासन को इसकी मोहलत देने के इच्छुक नजर नहीं आए तथा श्याम को नागरिकों द्वारा एक सामान्य सभा कर शनिवार दोपहर 4:00 बजे क्षेत्र के नागरिकों की विशेष जन साधारण सभा का आयोजन कर करने का निर्णय लिया गया है। तथा मोक्षधाम परिसर मैं शहर से निकलने वाले कचरे को डालने की समस्या को लेकर आंदोलन को और तेज करने का इरादा जाहिर किया है।

Share Post: