मार्ग व नाली का अधूरा निर्माण कार्य प्रतिदिन घटित हो रही दुर्घटना प्रभाग 10 के नागरिकों को हो रही परेशानी नप प्रशासन को दिया निवेदन

बुलंद गोंदिया। गोंदिया नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत आने वाले प्रभाग 10 के रिंग रोड मजार के सामने स्थित मनोज मेडिकल के मार्ग के मोड़ का मार्ग व नाली का निर्माण कार्य अधूरा किया गया है। जिसके चलते प्रतिदिन उपरोक्त मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालकों के वाहन मार्ग के गड्ढे व नाली में फसने से दुर्घटना घटित होने के साथ ही वाहन चालक जख्मी हो रहे हैं । जिससे परिसर के नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इस संदर्भ में परिसर के नागरिकों द्वारा नगर परिषद प्रशासन, नगराध्यक्ष अशोक इंगले, मुख्य अधिकारी करण चौहान को निवेदन देकर जल्द से जल्द अधूरे निर्माण कार्य को पूर्ण करने की मांग की है। उल्लेखनीय है कि यह परिसर का गंभीर मामला क्षेत्र के युवा सामाजिक कार्यकर्ता राज शुक्ला द्वारा गंभीरता से उठाते हुए नगर परिषद प्रशासन से सुधार की मांग की है। तथा उपरोक्त निवेदन देने वालों में परिसर के नागरिक केशव मेश्राम, राजेश कनोजिया, विजय रिनाइत, महेंद्र कुंभलवार, सुखदेव ढाले, सुनीता वाटखेडे, गुरेदर लांजेवार, संजू चौरागढ़े, राखी नाकाडे ,आशा जमईवार, निलेश कांबले सहित परिसर के अनेक नागरिक उपस्थित थे।

Share Post: