धान उत्पादक किसानों को सुविधा के अनुसार तहसील के किसी भी शासकीय खरीदी केंद्र पर बिक्री की मिले मंजूरी -विधायक विजय रहांगडालें

बुलंद गोंदिया। गोंदिया जिला धान उत्पादक जिला होने के चलते किसानों द्वारा धान की फसल का उत्पादन बड़े पैमाने पर किया जाता है। तथा अपनी फसल वे शासकीय आधारभूत धान खरीदी केंद्र पर बिक्री करते हैं । जिसके लिए किसानों को तहसील के किसी भी शासकीय आधारभूत धान खरीदी केंद्र में बिक्री की सुविधा प्राप्त हो इसके लिए विधायक विजय रहांगडालें ने महाराष्ट्र स्टेट को ऑपरेटिव फेडरेशन के व्यवस्थापक को पत्र लिखकर मांग की है।
गौरतलब है कि पनन महामंडल द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार जिन संस्थाओं को ग्रामों से जोड़ा गया है । उसी संस्था में संबंधित ग्रामों के किसानों को धान बिक्री किया जाना बंधनकारक है ऐसी परिस्थिति में जिले के कुछ स्थानों पर किसानों की तुलना में धान खरीदी केंद्रों की संख्या कम होने तथा केंद्रों से जुड़े गए ग्रामों के बीच काफी दूरी होने से किसानों का धान एक एक महीने तक तुल नहीं पाता है, तथा नैसर्गिक आपदा के चलते किसानों को काफी नुकसान होता है इस संदर्भ में किसानों द्वारा बड़ी संख्या में शिकायत कर तहसील के किसी भी आधारभूत खरीदी केंद्रों में धान बिक्री करने की मांग की है ऐसी परिस्थिति में किसानों की सुविधा के अनुसार तहसील के किसी भी शासकीय आधारभूत धान खरीदी केंद्र में बिक्री करने की सुविधा प्राप्त हो इसके लिए विधायक विजय रहांगडालें द्वारा मार्केटिंग फेडरेशन के व्यवस्थापक को पत्र लिखकर मांग की है कि जल्द से जल्द इस संदर्भ में कार्रवाई कर आदेश जारी किया जाए जिससे किसानों को सुविधा प्राप्त हो सके।

Share Post: