बुलंद गोंदिया। गोंदिया नगर परिषद के आगामी 3 माह के कार्यकाल के लिए 18 अक्टूबर को संपन्न हुए सभापति चुनाव में कांग्रेस व शिवसेना से भाजपा में आए सदस्यों द्वारा पक्ष को धोखा देकर सभापति पद व सत्ता की लालसा में अनैतिक गठबंधन कर जीत हासिल की है ऐसा आरोप आयोजित पत्र परिषद में गोंदिया नगर परिषद में भाजपा के पक्ष नेता घनश्याम पानतवनेने द्वारा विजयी सभापतियों पर लगाया है।
गौरतलब है कि गोंदिया नगर परिषद के शेष आगामी 3 माह के कार्यकाल के लिए 18 अक्टूबर को सभापति पद के चुनाव संपन्न हुये जिसमें राष्ट्रवादी कांग्रेस के साथ शिवसेना व कांग्रेसी से भाजपा में आए नगर परिषद सदस्यों द्वारा अनैतिक गठबंधन करते हुए सभापति पद के चुनाव में जीत हासिल की है इसके इसके पूर्व भाजपा में आए शिवसेना के दोनों सदस्यों को भाजपा के सहयोग से सभापति पद पर निर्वाचित किया गया था किंतु इस बार पद की लालसा के चलते अनैतिक गठबंधन कर फिर से सभापति पद प्राप्त करने का कार्य नगर परिषद में किया गया है ऐसा आरोप आयोजित पत्र परिषद में नगर परिषद में भाजपा पक्ष नेता घनश्याम पांडे द्वारा लगाया गया आगे उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 2 वर्ष पहले कांग्रेस के 9 सदस्य पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के साथ भाजपा में शामिल हुए थे तथा सेना के 2 सदस्य भी भाजपा में शामिल हो गए थे किंतु आज सभापति पद के चुनाव में भाजपा को सहयोग ना कर पक्ष के साथ दगा किया है तथा अनैतिक गठबंधन कर पक्ष की मर्यादा को भंग करने के साथ ही शहर की जनता के साथ विश्वासघात किया है जिससे आगामी चुनाव में शहर की जनता उन पार्षदों को निश्चित रूप से ही सबक सिखाएंगे ऐसा उन्हें विश्वास है। इसके साथ ही इस मामले में भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों को लिखित में सूचना दी गई है जिसके चलते जल्द ही पक्ष द्वारा कोई ठोस कदम उठाए जाने की संभावना है। आयोजित पत्र परिषद में नगर परिषद उपाध्यक्ष शिव शर्मा, पार्षद दीपक बोबडे, अफसाना पठान, पूर्व नगराध्यक्ष कशिश जायसवाल, राजेश बघेल ,ऋषिकांत साहू, अभय मानकर, मुर्शीद पठान ,दीपक कदम उपस्थित थे।
सभापति पद पाने के लिए किया अनैतिक गठबंधन, कांग्रेस व सेना से भाजप में आए सदस्यों ने दिया धोखा – भाजप पक्ष नेता घनश्याम पानतवने
