गोंदिया नगर परिषद महाविकास आघाडी के सभापति निर्वाचित, सत्ता पक्ष भाजपा को करना पड़ा हार का सामना

बुलंद गोंदिया। गोंदिया नगर परिषद के विषय सभापतियों के चुनाव आगामी कार्यकाल के लिए 18 अक्टूबर सोमवार को ऑनलाइन पद्धति से आयोजित किए गए थे। जिसमें महाविकास आघाडी के सभी सभापति निर्वाचित हुए वहीं सत्ता पक्ष भाजपा के उम्मीदवारों को हार का सामना करना पड़ा।
गौरतलब है कि गोंदिया नगर परिषद के आगामी 2 से 3 माह के कार्यकाल के लिए सभापतियों के चुनाव सोमवार 18 अक्टूबर को ऑनलाइन पद्धति से आयोजित किए गए थे जिसमें गोंदिया नगर परिषद में महाविकास आघाडी जिसमें कांग्रेस के 9 सदस्य, राष्ट्रवादी के 7 सदस्य तथा गोंदिया शहर परिवर्तन आघाडी में बसपा के 5, सेना के 2 व निर्दलीय 1 सदस्य का समावेश है।जिनकी एकजुटता के चलते सभी पांचों सभापति के पद पर उनके उम्मीदवार विजयी हुए जिसमें बांधकाम सभापति के रूप में राजकुमार कुथे, शिक्षा व क्रीडा संस्कृती सभापति सुनील तिवारी, जलापूर्ति सभापति भागवत मेश्राम, नगर रचना सभापति सतीश देशमुख, महिला व बालकल्याण सभापती मालती कापसे, जिन्होंने भाजपा उम्मीदवार घनश्याम पानतवने, अफसाना पठान, हेमलता पतेह, जितेंद्र पंचबुद्धे, आशालता चौधरी को पराजित किया तथा स्थाई समिति के सदस्य के रूप में भाजपा की भावना कदम, कांग्रेस के शकील मंसूरी व बहुजन समाज पार्टी के लोकेश (कल्लू) यादव विजयी हुए।
उल्लेखनीय है कि गत साडे 4 वर्षों से सत्ताधारी भाजपा के सभापति निर्वाचित हो रहे थे किंतु इस चुनाव में महाविकास आघाडी द्वारा गठबंधन किए जाने के चलते सत्ताधारी भाजपा के उम्मीदवारों को पराजय का सामना करना पड़ा। विजयी सभापतियों का पार्षद क्रांति जायसवाल, सुनील भालाधरे, सचिन शेडे, संकल्प खोबरागडे, निर्मला मिश्रा, राजेश कापसे, नेहा नायक, रॉकी नायक सहित पक्ष के सदस्यों द्वारा शुभकामनाएं दी गई ।
सभापतियों के चुनाव ऑनलाइन पद्धति से आयोजित किए गए थे जिसमें पीठासीन चुनाव अधिकारी के रूप में गोंदिया के उपविभागीय अधिकारी विश्वास शिरसाट व सहायक पीठासीन अधिकारी के रूप में नगर परिषद मुख्य अधिकारी करण चौहान ने चुनाव संपन्न करवाएं।

Share Post: