बुलंद गोंदिया। महाराष्ट्र राज्य पुणे के नागपुर क्रीड़ा विभाग के उपसंचालक शेखर पाटील का गोंदिया जिले के में प्रथम आगमन होने पर क्रीड़ा संकुल में आयोजित कार्यक्रम में गेम्स स्पोर्ट्स एंड कैरियर डेवलपमेंट फाउंडेशन के पदाधिकारियों द्वारा शेखर पाटील का स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में उपस्थित पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि गोंदिया खिलाड़ियों की विभिन्न समस्याओं को निश्चित रूप से हल किया जाएगा तथा जिले के खिलाड़ियों को एक नई क्रांति प्राप्त होंगी इस अवसर पर फाउंडेशन के संरक्षक लोकेश (कल्लू) यादव द्वारा शेखर पाटील का शाल व श्रीफल देकर स्वागत किया गया तथा इसके पश्चात चर्चा के दौरान लोकेश यादव ने जिले के खिलाड़ियों की विभिन्न मांगों को उनके समक्ष रखा तथा गोंदिया के स्पोर्ट्स कंपलेक्स को जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए, तथा पॉलीग्राफ़ फुटबॉल ग्राउंड, सिंटेटिक रनवे ट्रैक, हॉकी ग्राउंड आदि के बारे में चर्चा की साथ ही इस अवसर पर गोंदिया जिला क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय में कार्यरत तहसील क्रीड़ा अधिकारी राजेंद्र शिंदे को उनके कार्यकाल की समाप्ति पर उनका भी शाल व श्रीफल देकर सत्कार कर विदाई दी। आयोजित कार्यक्रम में जिला क्रीड़ा अधिकारी राठौड़ फाउंडेशन के अध्यक्ष चेतन मानकर ,विशाल ठाकुर, सहसचिव दीपक सिक्का, कोषाध्यक्ष नीलेश फुलबाधे, एवं फाउंडेशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता मुजीब बेग, अंकुश गजभिये, शारुख पठान,मालिक भाई,अनिल सहारे, दुलीचंद मेश्राम, एव सभी खिलाड़ियों का समावेश रहा। कार्यक्रम का संचालन मुजीब बेग ने किया।