बुलंद गोंदिया। महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री डॉ नितिन राऊत 28 अगस्त को गोंदिया जिले के दौरे पर आगमन के अवसर पर विद्युत विभाग की समीक्षा सभा एनएमडी कॉलेज सभागृह में आयोजित की गई थी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य के ग्रामीण क्षेत्र मे कृषि के साथ औद्योगिक क्षेत्रों का विकास होना आवश्यक है। तथा बेरोजगारों को रोजगार प्राप्त हो इसके लिए ग्रामीण क्षेत्र में उद्योग लगाए जाना आवश्यक है । तथा उद्योगों के लिए विद्युत आवश्यक है साथ ही जिले के नागरिकों को विद्युत आपूर्ति के संदर्भ में अनेक समस्या सामने आई है। जिसके चलते गोंदिया जिले की विद्युत आपूर्ति की गुणवत्ता बढ़ाने का निर्देश दिया आगे उन्होंने कहा कि कृषि पंप कनेक्शन जोड़ने के लिए 2020 के अंतर्गत आवेदकों के कृषि पंप की विद्युत जोड़ने के प्रकरण प्रलंबित न रख तत्काल उसका हल किया जाए तथा डॉ बाबासाहेब आंबेडकर जीवन प्रकाश योजना का लाभार्थियों को लाभ दिया जाए जिसका योग्य नियोजन कर जिले के ग्राहकों को अबाधित विद्युत आपूर्ति किस प्रकार दी जाती है इस पर ध्यान केंद्रित करें । भंडारा जैसी विद्युत शार्ट सर्किट की घटना की पुनरावृत्ति गोंदिया जिले में ना हो इसके लिए सभी शासकीय कार्यालयों का फायर ऑडिट जल्द से जल्द होना चाहिए।
इस अवसर पर विधायक सहेसराम कोरोटे ने कहा कि ककोड़ी में विद्युत वितरण का सब स्टेशन तैयार किया जाए जिसके चलते उपरोक्त क्षेत्र के नागरिकों की विद्युत आपूर्ति की समस्या दूर होने में सहायता होंगी इसके लिए आदिवासी विकास मंत्रालय द्वारा निधि उपलब्ध करवाई जाए इस प्रकार की मांग मंत्री महोदय से की ।तथा महावितरण विभाग के कर्मचारी ग्राहकों की समस्याओं का निवारण न कर अनाप-शनाप जवाब देते हैं इस संदर्भ में संबंधित पर योग्य कार्यवाही किए जाने की मांग की।
कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए अधीक्षक अभियंता सम्राट वाघमारे ने जानकारी दी कि विद्युत विभाग के माध्यम से गोंदिया जिले में चलाई जाने वाली एकात्मिक ऊर्जा विकास योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, पूर्व विदर्भ योजना, कृषि पंप उच्च दाब वितरण प्रणाली योजना, मुख्यमंत्री सौर कृषि पंप योजना, कृषि पंप विद्युत अधिनियम 2020 मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहिनी योजना आदि के संदर्भ में संगनित प्रणाली के माध्यम से प्रस्तुतीकरण दी। तथा गोंदिया जिले की आठ तहसीलो मे 556 ग्राम पंचायत तथा 954 ग्राम है। महावितरण मंडल के अंतर्गत 2 विभाग, 9 उपविभाग, 33 शाखा तथा 801 कर्मचारी कार्यरत है। जिले के अंतर्गत 46 उप केंद्र संख्या जिसकी क्षमता 423 .15 एमव्हीए है। तथा उच्च दाब लाइन 4514.97 किमी तथा लघुदाब 9204. 67 किमी है। 8180 वितरण रोहित्रे संख्या तथा जिले में वर्तमान स्थिति में 264831 घरेलू उपभोक्ता, 13349 व्यवसायिक उपभोक्ता, 2951 औद्योगिक उपभोक्ता, 37666 कृषि उपभोक्ता तथा उच्च दाब के 79 उपभोक्ता है इस प्रकार की जानकारी आयोजित समीक्षा सभा में दी गई।
भूमिगत लघु विद्युत लाइन का लोकार्पण
गोंदिया शहर के मनोहर भाई कॉलोनी में 28 अगस्त को ऊर्जा मंत्री नितिन राउत के हस्ते भूमिगत लघु ताप विद्युत लाइन का लोकार्पण किया गया है। तथा यह भूमिगत विद्युत लाइन 4 किलोमीटर तक रहेंगी तथा इसका लाभ परिसर के उपभोक्ताओं को होगा साथ ही भविष्य में संपूर्ण गोंदिया शहर में भूमिगत विद्युत लाइन का निर्माण किया जाएगा।
आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर विधायक सहेसराम कोरोटे, महावितरण के प्रादेशिक संचालक सुहास रंगारी, मुख्य अभियंता गोंदिया वासनिक, अधीक्षक अभियंता गोंदिया सम्राट वाघमारे, अधीक्षक अभियंता भंडारा राजेश नाईक, कार्यकारी अभियंता वानखेड़े, कार्यकारी अभियंता देवरी फुलझेले, महापारेशन अधीक्षक अभियंता अने, गोंदिया विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता आनंद जैन ,गोंदिया महावितरण जनसंपर्क अधिकारी अविनाश साखरे प्रमुख रूप से उपस्थित थे।