बुलंद गोंदिया। क्रांति दिवस के अवसर पर महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों में आम आदमी पार्टी द्वारा स्थानीय कांग्रेसी नेताओं से भेंट कर राहुल गांधी के नाम पत्र देकर महाराष्ट्र में कोरोना काल के दौरान बिजली बिल में छूट दिए जाने के संदर्भ में सवाल किया। विशेष यही कि कांग्रेस के राहुल गांधी व प्रियंका गांधी द्वारा आसाम, केरल वह इसके पूर्व दिल्ली चुनाव के दौरान अपने घोषणा पत्र में नागरिकों को आश्वासन दिया था कि कांग्रेस सत्ता पर आने पर 200 यूनिट आसाम में 100 यूनिट केरल में तथा 2020 के दिल्ली चुनाव में 300 यूनिट बिजली बिल मुफ्त देने का आश्वासन दिया था तो फिर महाराष्ट्र में सत्ता में शामिल होने पर इस आश्वासन की पूर्ति क्यों नहीं इस प्रकार का सवाल आम आदमी पार्टी द्वारा किया गया है। उपरोक्त निवेदन आम आदमी द्वारा कांग्रेस के पदाधिकारियों को कांग्रेस कार्यालय शहिद भोला भवन में सौंपा गया।
महाराष्ट्र की महाविकास आघाडी में कांग्रेस भी शामिल है तथा कांग्रेस के डॉ नितिन राऊत राज्य के ऊर्जा मंत्री हैं। उन्होंने दिवाली के पूर्व राज्य में जनता को 100 यूनिट बिजली निशुल्क देने की घोषणा की थी किंतु अब तक इस पर अमल नहीं हुआ है। कोविड-19 के दौरान राज्य के उद्योग व्यापार वह बाजार पूर्ण तरीके से बंद थे तथा नागरिक भारी आर्थिक संकट में आ चुके हैं। दूसरी लहर के दौरान नागरिकों के अनेक बिजली बिल भरे नहीं गए हैं जिसके चलते विद्युत कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जा रही है जो अन्याय कारक है तथा कांग्रेस भी जुमलेबाज साबित हो रही है इस प्रकार का कटाक्ष आम आदमी पार्टी के राज्य अध्यक्ष रंगा राचूरे द्वारा किया गया है।
कोरोना के दूसरे चरण में मार्च-अप्रैल व जून महीने के जिनके 200 यूनिट तक बिजली बिल है उन्हें दिल्ली की केजरीवाल सरकार के अनुसार 200 यूनिट बिजली बिल मुफ्त दिया जाए जिससे राज्य की जनता को राहत मिले ऐसी मांग आप के जिला प्रमुख उमेश दमाहे द्वारा की गई है।
निवेदन देते समय आम आदमी पार्टी के उमेश दमाहै, नरेंद्र गजभिए, मिलन चौधरी, रमन मेहर, अरुण बन्नाटे आदि उपस्थित थे।