बुलंद गोंदिया। पूर्व विधायक राजेंद्र जैन के जन्म दिवस के अवसर पर उनकी प्रमुख उपस्थिति में गोंदिया शहर के अनेक युवकों का राष्ट्रवादी कांग्रेस में प्रवेश हुआ जिन्होंने सांसद श्री प्रफुल्ल पटेल के नेतृत्व पर विश्वास रखते हुए प्रवेश किया तथा आगामी चुनाव में पक्ष को विजई बनाने का मानस व्यक्त किया सभी प्रवेश करने वाले कार्यकर्ताओं का पूर्व विधायक राजेंद्र जैन द्वारा पक्ष का दुपट्टा पहनाकर राष्ट्रवादी कांग्रेस में स्वागत किया जिसमें प्रतिक किरनपुरे, गणराज नागरिकर, गौरव कटरे, अनमोल बड़गे, पवन येरने, उज्वल मेश्राम, समीर खड़से, दामोदर मेश्राम, विनय राऊत, दिलीप उके, तनमय बिसेन, विशाल पाचे, सुधीर पाचे, आदित्य मून, शुभम माने, प्रजवल मेश्राम, चेतन माने सहित अन्य कार्यकर्त्यांनी राष्ट्रवादी काँग्रेस पक्षा मध्ये प्रवेश केला. यावेळी माजी आमदार श्री.राजेंद्र जैन सोबत मंचावर केतन तूरकर,सुनील पटेले, शैलेश वासनिक, बावनथडे, कुणाल बावनथडे, एकनाथ वाहिले, विप्लप वाघाएं उपस्थित थे।
2 thoughts on “पूर्व विधायक राजेंद्र जैन के जन्मदिवस पर अनेकों कार्यकर्ताओं का राष्ट्रवादी कांग्रेस में प्रवेश”
Comments closed