राजेंद्र जैन की उपस्थिति में गोंदिया शहर के युवकों का राष्ट्रवादी में प्रवेश

बुलंद गोंदिया। मंगलवार 3 अगस्त को राष्ट्रवादी कांग्रेस भवन में पूर्व विधायक राजेंद्र जैन की उपस्थिति में गोंदिया शहर के सैकड़ों युवाओं ने राष्ट्रवादी कांग्रेसमें प्रवेश किया तथा सांसद प्रफुल्ल पटेल के नेतृत्व में विश्वास कर राजेंद्र जैन के मार्गदर्शन में राष्ट्रवादी में राजू रयानी वह रॉकी यादव के नेतृत्व में अमित कानतोडे, अजय जोशी, आकाश गडपायले, आबिद खान, अफरोस खान, तुषार बोम्बार्डे, पियुष यादव, अनुज रोकडे, आकाश भगत, आदित्य गणवीर, बादल कुंभलकर, सुमित बिसेन, राहुल चक्रवर्ती, रिक्की हट्टेवार, विकास ठाकुर, हर्षद डोमडे, मंगेश गोरे, सहित अन्य कार्यकर्ताओ ने राष्ट्रवादी काँग्रेस पक्ष में प्रवेश किया। इस समय राजेंद्र जैन के साथ जितेश टेंभरे, सुनील पटले, शैलेश वासनिक, नागो बन्सोड, सुरेश कावळे, डुलीचंद चौरीवार, कान्हा बघेले, लखन बहेलिया, रौनक ठाकुर,नरेंद्र बेलगे सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share Post: