बुलंद गोंदिया। जनशताब्दी एक्सप्रेस में रायपुर से गोंदिया तक की यात्रा कर रही रायपुर निवासी महिला मनमित कौर का महत्वपूर्ण दस्तावेजों का बेग ट्रेन में छूट गया था । जिसके घर पहुंचने पर बेग गुम होने की जानकारी सामने आने पर इसकी सूचना गोंदिया रेलवे पुलिस को दी गई जिसके पश्चात ट्रेन से बेग की तलाश कर महिला को सुपुर्द किया गया।
गौरतलब है कि जनशताब्दी एक्सप्रेस में रायपुर से गोंदिया तक की यात्रा कर रही महिला रायपुर निवासी मनमीत कौर के महत्वपूर्ण दस्तावेजों का एक बैग ट्रेन में ही छूट गया था जिसके ट्रेन से उतरकर घर पहुंचने पर बेग नहीं दिखाई दिए जाने पर इसकी जानकारी गोंदिया रेलवे पुलिस को दी गई ।
उल्लेखनीय है कि 27 जुलाई से 4 अगस्त तक चल रहे नक्सल शहिद सप्ताह के चलते रेलवे पुलिस बल सुरक्षा में लगी हुई है। पुलिस उपनिरीक्षक प्रवीण भिमटे रेलवे स्टेशन सालेकसा व दरेकसा मे ड्यूटी पर तैनात थे ।तथा इसकी जानकारी उन्हें प्राप्त होते ही गोंदिया रेलवे स्टेशन पर फोन से जानकारी देने के पश्चात बेग की तलाश की। किन्तु तब तक ट्रेन रायगढ़ के लिए रवाना हो चुकी थी जिसमें स्टाफ की सहायता से बेग की तलाश की गई जो डोगरगढ रेलवे स्टेशन पर प्राप्त हुआ जिसे डोगरगढ़ से वापस लाकर प्रवासी महिला की पहचान कर महत्वपूर्ण दस्तावेज का बैग सुपुर्द किया गया। इस पर महिला द्वारा गोदिया रेलवे पुलिस का तहेदिल से आभार व्यक्त किया गया। उपरोक्त कार्रवाई गोंदिया रेलवे पुलिस बल की प्रभारी अधिकारी अनीता खेड़कर के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक प्रवीण भिमटे व उनके सहयोगियों द्वारा की गई।