एक माह से लापता महिला का शव मिला पांगोली नदी में जिला आपदा प्रबंधन दल ने निकाला

बुलंद गोंदिया। जिले में बारिश के शुरू होने पर जिला आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा शोध व बचाव का निरीक्षण पांगोली नदी में किया जा रहा था इसी दौरान एक माह घर से लापता महिला छाया सुधाकर ठाकरे उम्र 35 से 40 वर्ष का शव दिखाई देने पर दल द्वारा नदी से निकालकर इसकी सूचना शहर पुलिस विभाग को दी गई।
गौरतलब है कि गोंदिया जिले में सोमवार 26 जुलाई से हो रही बारिश के चलते हैं जिला आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बाढ़ की स्थिति पर नियंत्रण करने के लिए पांगोली नदी में शोध व बचाव पथक तथा गोंदिया नगर परिषद अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों के दल द्वारा निरीक्षण किया जा रहा था। इसी दौरान पांगोली नदी चुलोद भिमघाट मार्ग पर नदी में तैरती हुई एक अज्ञात महिला का शव दिखाई दिया जिसे पथक द्वारा बाहर निकाल कर इसकी सूचना शहर पुलिस थाने को दी गई। जिसके पश्चात महिला की पहचान शुरू की गई जिस पर जानकारी प्राप्त हुई की उपरोक्त महिला गोंदिया पब्लिक स्कूल समीप निवासी छाया सुधाकर ठाकरे उम्र 35 से 40 वर्ष कि गत एक माह से मानसिक स्थिति ठीक ना होने से घर से लापता थी उपरोक्त मामले में शहर पुलिस थाने में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू की गई।

Share Post: