ओबीसी की जनगणना व आरक्षण की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम उपविभागीय अधिकारी को दिया ज्ञापन

बुलंद गोंदिया। ओबीसी समाज के जातीनिहाय जनगणना करने व मेडिकल प्रवेश के लिए ओबीसी को 27% आरक्षण देने की मांग को लेकर मंगलवार 27 जुलाई को भारतीय पिछड़ा व शोषित संघटना ,ओबीसी जनमोर्चा, बहुजन युवा मोर्चा, ओबीसी संघटना गोंदिया,व राष्ट्रीय पवार महासभा के माध्यम से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व गृहमंत्री के नाम ज्ञापन उपविभागीय अधिकारी वंदना सवरंगपते के माध्यम से भेजा गया।
इस अवसर पर उपविभागीय अधिकारी ने ओबीसी जनगणना संबंध के संदर्भ में निवेदन केंद्र शासन व राष्ट्रपति को तत्काल भेजे जाने का आश्वासन दिया साथ ही जाति प्रमाण पत्र के माध्यम से ओबीसी समाज का डाटा शासन के पास कुछ प्रमाण में उपलब्ध होने पर गजट के अनुसार जाति की जानकारी होने की सूचना शिष्टमंडल को दी।
निवेदन देते समय भारतीय पिछड़ा शोषित संघटना के जिला अध्यक्ष प्रेमलाल साठवने, ओबीसी संघर्ष कृति समिति के कोषाध्यक्ष कैलाश भेलावे, ओबीसी जनमोर्चा व राष्ट्रीय पवार क्षत्रीय महासभा संगठन के सचिव खेमेंद्र कटरे, युवा बहुजन मंच के जिला अध्यक्ष सुनील भोगाड़े, ओबीसी अधिकारी कर्मचारी संघटना के एस यु वंजारी, रवि सपाटे, शिशिर कटरे, राहुल खोबरागड़े, महेंद्र बिसेन, राजकुमार पटले, राज तुरकर, प्रेमलाल गायधने ,चुनेश पटले, एमआर नागपुरे आदि उपस्थित थे।

Share Post: