सरकार की दोहरी निती बनी गरीबो के लिये आफत नही मिल रहा आम आदमी बिमा योजना का लाभ – भालेकर

बुलंद गोंदिया।(आमगांव संवाददाता) – केंद्र सरकार की गरिब विरोधी निती के चलते गरिबो को मिलने वाली सुविधा से गरिब परिवार वंचित हो गया है।
गरीबी रेखा एवं अल्प भु धारक .अत्य अल्प भु धारक एवं भूमिहीन खेतिहर मजदुरों के लिये केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र राज्य को . 1 मार्च 2008 से मास्टर पाॅलिसी के अंतर्गत आम आदमी बिमा योजना के तहत संरक्षण प्रदान किया था। लेकिन सरकार की दोहरी निती गरीबो के लिये आफत बन गयी जिससे आम आदमी बिमा योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा -इस का आरोप गोंदिया जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव – इसुलाल भालेकर ने केंद्र सरकार पर लगाया।
उक्त योजना के अंतर्गत 60 वर्ष होने के पुर्व घर के प्रमुख व्यक्ति की नैसर्गिक मृत्यु होने पर 30.000 /- हजार रुपए ,सदस्य की मृत्यु दुर्घटना मे होने पर 75.000/- रूपए, दुर्घटना मे स्थायी पुर्न अपंगत पर ( दो आंखे या दो हाथ/ पाव या एक आंख और एक हाथ / पाव अक्षम होने पर 75.000 /- हजार रुपए ,तथा दुर्घटना मे एक आंख या एक हाथ / पाव अक्षम होने पर 37.500 /- रूपए भारतीय जीवन बिमा निगम ( एल .आय. सी.) की और से देने का प्रावधान है। जिसका प्रिमियम स्वयं केन्द्र सरकार भुगतान किया करती थी ,
मृत्य व्यक्ति का क्लेम फार्म नोडल एजेंसी तहसील के तहसीलदार ( संजय गांधी निराधार योजना) के तहत भरे जाते है।
लेकिन मृत्यु होने पर जिन व्यक्ति ने क्लेम फार्म नोडल एजेंसी के मार्फत भरा है ऐसे लोगोको पिछले करिबन 3 वर्ष से आम आदमी बिमा योजना का लाभ नही मिल रहा है ।
सुत्रो से पता चला है की प्रबंधक . भारतीय जीवन बिमा निगम नागपुर की और से गोंदिया जिले के समस्त तहसीलदारों को दि. 1 जनवरी 2021 को पत्र प्रेषित कर बताया है की केन्द्र शासन की और से दि. 1 जनवरी 2018 से पाॅलिसी का नवीनीकरण प्रिमियम नही भरे जाने के कारण दि. 1 जनवरी 2018 के या उसके पश्चात मृतु हुये सदस्य को क्लेम की राशी नही दी जायेगी ।
कांग्रेस के जिला सचिव – इसुलाल भालेकर के अनुसार केंद्र सरकार पुरस्कृत आम आदमी बिमा योजना के अंतर्गत मृत्यु हुये व्यक्ती प्रकरणो की संख्या गोंदिया ही नही अपितु विदर्भ मे सेकडो की संख्या मे होगी । जिन गरिब परिवार के सदस्य मृत्यु हुये है ऐसे लोग पिछले 3 वर्ष से आम आदमी बिमा योजना का लाभ मिलेगा ऐसी आस लगाकर राशी मिलने का इंतजार कर रहे है। किन्तु उन्हे मालूम नही है की केन्द्र सरकार ने आम आदमी बिमा योजना की पाॅलिसी की राशी दि. 1जनवरी 2018 से भारतीय जीवन बिमा निगम को नही भरकर नवीनीकरण नही किया है।
अब आम आदमी का कोई सहारा नही रहा है ।
एक और केन्द्र की भाजपा प्रणीत – मोदी सरकार. जनता को नई नई योजना ला कर लाभ देणे का प्रलोभन दे रही है। वही केद्र की तत्कालीन कांग्रेस के डाॅ. मनमोहन सिंह की सरकार द्वारा गरिबो को दि गयी सुविधाजनक योजना को बंद कर गरीब .अल्प भुधारक . भुमिहीन खेतिहर . मजदुरो के अधिकार को छिनकर उन्हे वंचित कर रही है।
केंद्र सरकार की गरिब विरोधी दोहरी नीति के चलते बंद किये जाने वाली आम आदमी बिमा योजना को पुनः प्रारंभ कर लाभ से वंचित लोगो को मिलने वाले लाभ को दिलवाने की मांग केन्द्र सरकार के मंत्री.सांसदो से की है।

Share Post: