बुलंद गोंदिया। गोंदिया शहर में गत कुछ दिनों से लावारिस कुत्ते, सूअर वह मवेशियों का आतंक काफी बढ़ चुका है। जिस पर लगाम लगाकर उन्हें पकड़कर शहर से बाहर करने की मांग का निवेदन मुख्याधिकारी को पार्षद लोकेश यादव द्वारा देकर की है।
गौरतलब है कि गोंदिया शहर में हमेशा ही लावारिस मवेशियों का मार्गों पर आतंक बना रहता है। जिससे गंभीर दुर्घटनाएं भी घटित होती रहती है। गत कुछ दिनों से शहर में फिर से लावारिस कुत्तों, सूअरों का आतंक काफी बढ़ चुका है तथा सूअरों की बढ़ती जनसंख्या के कारण शहर की सफाई व्यवस्था होने के बावजूद फिर से गंदगी फैल जाती है ।साथ ही लावारिस कुत्तों की संख्या मैं बढ़ोतरी होने के चलते वाहन चालको, पैदल चलने वालों के पीछे झुंड में कुत्तों के दौड़ने से वाहन चालक गंभीर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं साथ ही छोटे बच्चों पर भी कुत्तों द्वारा हमला किया जाने लगा है। तथा बड़ी संख्या में शहर में सूअर तथा कुत्ते के झुंड लावारिस अवस्था में घूमते हैं जिससे एक भय का माहौल बना रहता है। इसके अलावा बारिश शुरू होते ही मवेशी पालको द्वारा अपने मवेशियों को खुला छोड़ दिया जाता है साथ ही लावारिस मवेशियों के झुंड भी शहर के मार्गों पर झुंड बनाकर तथा उनके द्वारा गंदगी फैलाई जाने पर आने जाने वाले नागरिकों को मुश्किलों का सामना करने के साथ ही मार्गो से वाहन फिसल जाते हैं। इस गंभीर समस्या को देखते हुए पार्षद लोकेश (कल्लू) यादव द्वारा नगर परिषद मुख्याधिकारी करण चौहान को निवेदन देकर जल्द से जल्द शहर में घूमने वाले इन लावारिस मवेशियों को पकड़कर शहर से बाहर करने की मांग की है। इस अवसर पर अभय अग्रवाल, महेंद्र गढ़े, शाहरुख पठान, संजीव राय उपस्थित थे।