मादक पदार्थ गांजे की अंतरराज्यीय तस्करी कर आपूर्ति करने वाले आरोपी को उड़ीसा से रावणवाड़ी पुलिस ने किया गिरफ्तार

बुलंद गोंदिया। रावणवाड़ी पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम कामठा निवासी आरोपी घनश्याम उर्फ मोनू हरिश्चंद्र अग्रवाल के घर पर छापामारी कर 14 मई को 8 लाख 43 हजार रुपये की कीमत का 70 किलो गांजा बरामद किया गया था इस मामले मे अंतर्राज्यीय तस्कर को उड़ीसा के जिला अंगुल से रावणवाड़ी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि भारी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा प्राप्त होने पर मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे द्वारा प्रभारी अधिकारी को मामले का तत्काल खुलासा करने का निर्देश दिया था जिस पर गांजा आपूर्ति करने वाले आरोपी की तलाश के लिए एक विशेष पथक पुलिस उपनिरीक्षक कोरे पोना चौहान, भूरे ,पोशि बिसेन का तैयार कर उड़ीसा राज्य में भेजा गया उपरोक्त पथक द्वारा गुप्त जानकारी के आधार पर गांजे की आपूर्ति करने वाले आरोपी अरखिल बिंम्बाधर बेहेरा उम्र 40 वर्ष निवासी कडाली मुंडा पुलिस स्टेशन किशोरे नगर से गिरफ्तार कर मामले की जांच के लिए गोंदिया लाया गया। जिससे पूछताछ किए जाने पर आरोपी द्वारा गांजा तस्करी कर आपूर्ति करने की बात स्वीकार की जिसके पश्चात न्यायालय में पेश किया गया जहां 20 जुलाई तक उसे पुलिस हिरासत में भेजा गया मामले की जांच पुलिस निरीक्षक उमेश पाटील द्वारा की जा रही है।
उपरोक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे अपर पुलिस अधीक्षक अशोक बंनकर, उपविभागीय पोलीस अधिकारी गोंदिया जगदीश पांडे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक उमेश पाटील, सपोनी सरवदे, पोउपनि महेश कोरे, पोना चौहान , भूरे ,पोशि बिसेन तथा दीक्षित दमाहै धनंजय शेडे साइबर सेल द्वारा की गई।

Share Post: