नौकरी दिलाने के नाम पर नाबालिक युवती का अपहरण तीन आरोपि गोंदिया पुलिस की हिरासत में अपहरन कर अन्य राज्यों में विवाह करने वाली टोली का खुलासा

बुलंद गोंदिया। मध्य प्रदेश के मंडला जिले के ग्राम कासखेड़ा निवासी 16 वर्षीय नाबालिगा को नौकरी दिलाने के नाम पर अपहरण करने वाले तीन आरोपियों को गोंदिया पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया।
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के ग्राम कासखेड़ा तहसील बिछिया जिला मंण्डला निवासी फरियादी प्रकाश ज्ञानी यादव उम्र 21 वर्ष 12 जुलाई को यह 16 वर्षीय पीड़ित युवती के साथ रायपुर रेलवे स्टेशन पर बैठा हुआ था। इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके पास आकर काम दिलवाने के नाम पर गोंदिया रेलवे स्टेशन पर लाया तथा गोंदिया पहुंचने पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कर एक अज्ञात महिला को रेलवे स्टेशन पर बुलाकर नाबालिका को उसके सुपुर्द करने के पश्चात फरियादी के साथ रूम की चाबी लेने के नाम पर कुड़वा नाका पहुंचा जहां पर उसे चाबी लेकर आने की बात कहकर नदारद हो गया। काफी समय बीत जाने के पश्चात उसके ना आने पर 13 जुलाई इसकी शिकायत गोंदिया शहर पुलिस थाने में की गई पुलिस ने धारा 363, 366, 365, 34 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच सपोनी सपाटे को सौंपी गई।
नाबालिका के अपरहण जैसी गंभीर मामला सामने आने पर पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे द्वारा पीड़ित युवती व आरोपियों की तलाश करने का निर्देश शहर पुलिस निरीक्षक बनसोडे को दी जिसके पश्चात 2 पथक तैयार कर मिली गुप्त जानकारी आधार व तकनीकी मदद के आधार पर तीन आरोपियों को हिरासत में लिया जिसमें ग्राम घोटी पुलिस स्टेशन खैरलांजी जिला बालाघाट मध्य प्रदेश निवासी छन्नूलाल गोधन नागपुरे उम्र 42 वर्ष, ग्राम किन्ही पुलिस स्टेशन खैरलांजी जिला बालाघाट निवासी कोमल प्रसाद चेतराम बागड़े उम्र 34 वर्ष एवं संजय नगर गोविंदपुर गोंदिया निवासी संगीता गोपाल यादव उम्र 30 वर्ष को गिरफ्तार कर उनके पास से अपरहण की गई नाबालिगा को बरामद किया।
विशेष यह है कि उपरोक्त प्रकरण में आरोपियों का नाम पता वह किसी भी प्रकार की पहचानना होने के बावजूद तकनीकी कौशल की सहायता से आरोपियों की तलाश कर गिरफ्तार किया गया तथा अन्य राज्यों में लड़कियों की शादी करने वाली टोली का खुलासा किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे अपर पुलिस अधीक्षक अशोक बनकर, उपविभागीय पोलीस अधिकारी जगदीश पांडे के मार्गदर्शन में शहर पुलिस निरीक्षक महेश बनसोडे ,सपोनी संतोष सपाटे ,मपोउपनि प्राजकता पवार, पोहवा घनश्याम थेर ,पोना ओमेश्वर मेश्राम, योगेश बिसेन, दीपक राहंगडाले ,सतीश सेंडे, सुबोध बिसेन, प्रकाश गायधने,संतोष भंडारकर, अरविंद चौधरी ,पोशि, छगन विट्ठले, मापोशि गायत्री बरेजु, पोना दीक्षित दमाहे, धनंजय सेंडे, प्रभाकर पालंदुरकर ,संजय मारवाड़े विनोद बरैया साइबर सेल द्वारा की गई।

Share Post: