ढासगढ़ जंगल में अज्ञात युवती की हत्या के मामले में तीन हत्यारे पुलिस की हिरासत में जिला पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में हुआ खुलासा

बुलंद गोंदिया। चिचगढ़ पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले ढासगढ़ जंगल में 23 जून कि सुबह 10:30 बजे के दौरान एक अज्ञात व्यक्ति का हत्या का मामला सामने आया था। जिसकी धारदार हथियार से हत्या कर जंगल परिसर में फेंका गया था उपरोक्त मामले में चिचगढ़ पुलिस थाने में हत्या का मामला दर्ज कर मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे के दिशा निर्देश अनुसार मामले की जांच उपविभागीय पोलीस अधिकारी देवरी जालिधर नालकुल को सौंपी गई। जिसके पश्चात अज्ञात मृतका की पहचान करने के लिए सोशल मीडिया वह समाचार पत्रों में प्रकाशित की गई किंतु इसमें सफलता नहीं मिलने पर चार पथक तैयार कर पुलिस थाने की सीमा से लगे जिले वह छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश में तलाश शुरू की गई लेकिन किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं मिल पाई। इसी दौरान 18 जुलाई को अज्ञात मृतका के संदर्भ में विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी वह तकनीकी सहायता की मदद से जिला भंडारा, बुटीबोरी, दुधा सायकी जिला नागपुर के इन ग्रामों में जांच किए जाने पर मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी क्रमांक 1 समीर असलम शेख उम्र 26 वर्ष निवासी बावला नगर बुटीबोरी जिला नागपुर, आरोपी क्रमांक दो आसिफ शेर खान पठान उम्र 35 वर्ष निवासी बाबा मस्तान शाह वार्ड भंडारा वह प्रफुल्ल पांडुरंग सोनकर उम्र 25 वर्ष निवासी दुधा (मांगली) जिला नागपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ किए जाने पर जानकारी प्राप्त हुई की समीर शेख का मृतक युवती से 2 वर्षों से प्रेम संबंध था तथा उसे पत्नी के रूप में स्वीकार कर जुलाई 2020 से किराए के मकान में बुटीबोरी में रह रहा था किंतु फरवरी 2021 में आरोपी क्रमांक 1 के माता-पिता द्वारा उसका विवाह दूसरी जगह तय कर साक्षगंध कर दिया था इस दौरान आरोपी के घर में जानकारी मिलेगी युवक का मृतक युवती से प्रेम संबंध है तथा वह अपंग है साथ ही मृतक को भी इसकी जानकारी होने पर वह आरोपी से विवाह करने की जिद करने लगी जिस पर आरोपी द्वारा उसकी हत्या करने का निश्चय कर अपने अन्य दो सहयोगियों के साथ संपर्क कर उसे चिचगढ़ परिसर के ढासगढ़ जंगल में मोटरसाइकिल से ले जाकर तीनों आरोपियों द्वारा मिलकर लोहे के धार धार हथियार से 22 जून कि शाम हत्या कर मार्ग पर फेंके जाने की बात स्वीकार की। जिसके पश्चात तीनों आरोपियों को 19 जुलाई को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां उन्हें 23 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजा गया तथा आगे की जांच उपविभागीय पोलीस अधिकारी देवरी द्वारा की जा रही है।
उपरोक्त कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक बनकर के मार्गदर्शन में उपविभागीय पोलीस अधिकारी आमगांव देवरी जालिधंर नालकुल पुलिस निरीक्षक क्राइम ब्रांच बबन आव्हाड़ , पुलिस निरीक्षक साइबर सेल वैशाली पाटील, पुलिस निरीक्षक चिचगढ़ अतुल तवाड़े, उप निरीक्षक अभय सिंह शिंदे, उप पुलिस उप निरीक्षक पाटील, वानखेडे,सफो गोपाल कापगते, चंद्रकांत करपे, पोहवा राजेंद्र मिश्रा, पोना दीक्षित दमाहै, धनंजय सेंडे, प्रभाकर पालंदुरकर, संजय मारवाड़े, विनोद बरैया, मोहन सेंडे, पोना महेश मैहर, चितरंजन कोड़ापे, तुलसीदास लुटे, सोमेंद्र तुरकर, रियाज शेख, इंद्रजीत बिसेन, पोशि अजय राहंगडाले, संतोष केदार, विजय मानकर, चापोशि पंकज खरवडे द्वारा की गई।

Share Post: