फसल बुवाई के लिए सोमवार से किसानों को मिलेगा जलाशय का पानी -विधायक विजय रहांगडाले

बुलंद गोंदिया। गोंदिया जिले में जुलाई माह आधा बीत जाने के बावजूद मौसम के साथ ना देने तथा बारिश नहीं होने के चलते धान उत्पादक किसानों को फसल की बुवाई के लिए लगने वाला बारिश का पानी नहीं आने के चलते वे परेशानियों में आ चुके हैं। किसानो की परेशानियों को देखते हुए तिरोड़ा के विधायक विजय रहांगडाले द्वारा चोरखमारा, बोदलकसा, खरबंदा जलाशय के लाभ क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले किसानों को फसल की बुवाई के लिए पानी की समस्या को दूर कर सोमवार 19 जुलाई से पानी देने के लिये पाटबंधारे विभाग को निर्देश दिया था। विधायक महोदय के निर्देशानुसार संबंधित विभाग द्वारा चोरखमारा ,बोदलकसा वह खरबंदा जलाशय का पानी छोड़ा जाएगा। उपरोक्त जलाशय के द्वारा अंदाज़ 30,000 किसानों की बुवाई हो सकेंगे जिससे उनकी परेशानियां दूर होंगी इस प्रकार की जानकारी विधायक विजय रहांगडाले द्वारा दी गई है।

Share Post: