बुलंद गोदिया ।(संतोष रोकड़े)- अर्जुनी मोरगांव तहसील के अंतर्गत आनेवाले ग्राम ताड़गांव निवासी निता वासुदेव पंधरे के निवास स्थान पर 15 जुलाई की रात 8:00 बजे के दौरान रसोई गैस लीकेज हो जाने से आग लग गई जिसमें 6 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार रात 8:00 बजे के दौरान पूरे परिवार का भोजन हो चुका था लेकिन कुछ गर्म करने के लिए गैस जलाई गई लेकिन गैस लीकेज हो जाने से पूरे कक्ष में गैस फैल चुकी थी जिसके चलते तत्काल आग पकड़ ली इस घटना में सुनीताराम वासुदेव पंधरे, भागरता वासुदेव पंधरे ,प्रकाश वासुदेव पंधरे ,रसिका पंधरे व पड़ोसी कवरु महागु बनारसी यह गंभीर रूप से जख्मी हो गए जिन्हें उपचार के लिए तत्काल अर्जुनी मोरगांव के ग्रामीण चिकित्सालय में ले जाया गया लेकिन स्थिति चिंताजनक होने से उन्हें आगे के उपचार के लिए भंडारा के शासकीय जिला चिकित्सालय में रवाना किया गया उपरोक्त मामले में अर्जुनी मोरगांव पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।