बुलंद गोंदिया। सालेकसा पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम कावराबांध निवासी फरियादी ओमप्रकाश गोपालदास लिल्हारे को एलईडी बल्ब के लिए लगने वाले कच्चा माल सप्लाई करने के नाम पर धोखाधड़ी कर दिल्ली निवासी आरोपी द्वारा 3 लाख 60 हजार रुपये का चूना लगा दिया। गौरतलब है कि सालेकसा पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम का कावराबांध निवासी ओमप्रकाश गोपालदास लिल्हारे उम्र 31 वर्ष द्वारा अपने ग्राम में एलईडी लाइट बनाने का उद्योग स्थापित किया था ।तथा उपरोक्त व्यवसाय में लगने वाले कच्चे मटेरियल के लिए दिल्ली निवासी नीरज कुमार शर्मा को आइकोर नाम से कंपनी में कच्चे माल आपूर्ति करने के लिए ऑनलाइन द्वारा 5 लाख 22 हजार रुपये का व्यवहार किया गया था। लेकिन आरोपी द्वारा धोखाधड़ी कर कच्चा माल ना देकर ऑनलाइन द्वारा 1लाख 62 हजार रुपये वापस कर दिए तथा 3 लाख 60 हजार रुपये अब तक वापस ना कर फरियादी के साथ धोखाधड़ी की। उपरोक्त मामले में फरियादी की मौखिक शिकायत के आधार पर सालेकसा पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच व सपोनि जानकर द्वारा की जा रही है।
एलईडी लाईट उद्योग के लिए कच्चा माल देने के नाम पर धोखाधड़ी, 3 लाख 60 हजार का लगाया चूना
