गोंदिया की नई जिलाधिकारी के रूप में नयना गुंडे नियुक्ति

बुलंद गोंदिया। गोंदिया जिले के पूर्व जिला अधिकारी दीपक मीणा के तबादले के पश्चात प्रभारी जिलाधिकारी के रूप में राजेश खवले कार्य कर रहे थे। जिनके द्वारा कुछ ही दिनों में अपने कार्यों से विशेष पहचान बनाई गई ।अब राज्य सरकार द्वारा जिले के नए जिलाधिकारी के रूप में नयना गुंडे को नियुक्त किया गया है।
गौरतलब है कि गोंदिया जिले के निर्माण के पश्चात 21 वर्षों में दूसरी बार महिला जिलाधिकारी जिले को मिल रही है। इसके पूर्व डॉ कादंबरी बलकवड़े महिला जिलाधिकारी के रूप में कार्य कर अपनी विशिष्ट कार्यप्रणाली की छाप छोड़ी है ।जिसके पश्चात अब फिर से जिलाधिकारी के रूप में महिला अधिकारी नयना गुंडे की नियुक्ति हुई है। वह अब तक पुणे यशदा में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर कार्य कर रही थी जिसके पश्चात वे अब गोंदिया के जिलाधिकारी का पदभार स्वीकार करेंगी।
उल्लेखनीय है कि नई जिलाधिकारी नयना गुंडे वर्ष 1992 में महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग से उपजिला अधिकारी नियुक्त हुई थी। जिसमे वे नासिक, सोलापुर, सांगली तथा उस्मानाबाद मैं विभिन्न पदों पर कार्यरत रही ।जिसके पश्चात वर्ष 2007 में नयना गुंडे का भारतीय प्रशासनिक सेवा में प्रमोशन हुआ तथा वे वर्धा जिले में जिला परिषद के सीईओ ,नागपुर में वर्ष 2016 में मुंसिपल कारपोरेशन की अतिरिक्त आयुक्त, पुणे महानगर परिवहन मंडल लिमिटेड में वर्ष 2020 में सीएमडी रही तथा वही ट्राईबल रिसर्च एंड ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट सीआरटीआई में भी कार्य किया है तथा वर्तमान में वे यशदा पुणे की डिप्टी डायरेक्टर के पद पर से गोंदिया जिलाधिकारी का पदभार स्वीकार करेंगी ।

Share Post: