दुर्योधन रायपुरे हत्या मामले में नप सभापति प्रशांत खोबरागडे हिरासत में, गोंदिया के तीन आरोपियों का समावेश

गडचिरोली। गडचिरोली के फुले वार्ड निवासी सामाजिक कार्यकर्ता दुर्योधन रायपुरे की हत्या प्रकरण में गडचिरोली पुलिस द्वारा गडचिरोली नगर परिषद के नियोजन व विकास सभापति प्रशांत खोबरागडे को जांच के लिए हिरासत में लिया है। तथा इस हत्या प्रकरण में गोंदिया के तीन आरोपियों का समावेश है। गौरतलब है कि गडचिरोली के सामाजिक कार्यकर्ता दुर्योधन रायपुरे की हत्या 24 जून की रात उनके निवास स्थान पर की गई थी ।इस प्रकरण में 3 जुलाई को पहला आरोपी अमन कालसर्पे 18 वर्ष को गडचिरोली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था। जिसमें जांच के पश्चात मिली जानकारी के आधार पर अन्य 3 आरोपियों को 6 जुलाई को हिरासत में लिया गया तथा तीनों आरोपियों को 7 जुलाई को न्यायालय में पेश किया गया था जहां न्यायालय ने 13 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया उपरोक्त आरोपियों में प्रसन्ना रेड्डी 24, अविनाश मते 26, धनंजय ऊके 31 वर्ष सभी आरोपी गोंदिया जिला निवासी जिन पर पुलिस द्वारा भादवि की धारा 302, 201 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है ।इस प्रकरण में जांच के दौरान संदेह की सुई सभापति प्रशांत खोबरागडे की ओर दिखाई दी ।प्राप्त जानकारी के अनुसार चारों आरोपी नगरसेवक के साथ 4 दिन साथ में थे तथा उन्हें गडचिरोली नगर परिषद में भी ले जाया गया था उपरोक्त जानकारी के आधार पर पुलिस अधिकारियों द्वारा खोबरागड़े को जांच के लिए हिरासत में लिए जाने की चर्चा है तथा पुलिस द्वारा नगर परिषद से सीसीटीवी फुटेज की मांग की है सामाजिक कार्यकर्ता दुर्योधन रायपुरे की हत्या के मामले में गडचिरोली पुलिस द्वारा तेजी से जांच कर चार आरोपियों को हिरासत में लिया है तथा पांचवे को जांच के लिए हिरासत में लिया है मात्र ठोस सबूत मिलने तक उसे पांचवा आरोपी करार नहीं दिया जा सकता ऐसा पुलिस का कहना है।

Share Post: