कोटराडैम परिसर में लावारिस अवस्था में मिली 4 वर्षीय मासूम को सालेकसा पुलिस ने सकुशल किया परिवार के सुपुर्द

बुलंद गोंदिया। सालेकसा पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले कोटराडैम परिसर में रविवार 10 जुलाई की दोपहर 2:00 बजे के दौरान एक 4 वर्षीय मासूम लावारिस अवस्था में दिखाई दी। जिस की जानकारी पुलिस पाटिल सिद्धार्थ वासनिक द्वारा सालेकसा पुलिस थाने को दी गई जिसके पश्चात सालेकसा के सहायक पुलिस निरीक्षक प्रमोद बघेले के नेतृत्व में में उसके परिवार की तलाश कर सकुशल उनके सुपुर्द किया गया।
गौरतलब है कि कोटराडैम परिसर में रविवार 10 जुलाई की दोपहर 1:30 से 2:00 बजे के दौरान एक 4 वर्षीय मासूम बालिका लावारिस अवस्था में रोती हुई पाई गई इस संदर्भ में जानकारी कोटरा के पुलिस पाटील सिद्धार्थ वासनिक द्वारा सालेकसा पुलिस थाने को दी गई जिसके पश्चात सहायक पुलिस निरीक्षक प्रमोद बघेले द्वारा घटनास्थल पर पोहवा महबूब सैयद ,मपोना ममता दसरे को प्राथमिक रूप से रवाना कर सहायक पुलिस निरीक्षक प्रमोद बघेले,सफो किशोर कटरे, विनायक बड़वाईक, पोहवा यशवंत सहारे, के साथ कोटराडैम में पहुंचकर बालिका से उसका नाम पूछा जिसने अपना नाम तृषा बताया वह अपने माता पिता तथा गांव का नाम नहीं बता पाई ।जिसके पश्चात उसके परिजनों की तलाश शुरू कर सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित किया गया जिसमें 3 घंटों की अथक मेहनत के पश्चात मासूम के मामा घनश्याम धानु टेकाम उम्र 38 वर्ष निवासी वाधडोगरी (पाउलदौना) तथा माता का नाम विंतकला विनोद पधंरे उम्र 25 वर्ष सेहकेपार इनकी तलाश कर सकुशल मासूम को सुरक्षित रूप से उनके सुपुर्द किया गया जिससे उनके परिजनों के चेहरे पर एक संतोष की मुस्कान सामने आई तथा पुलिस विभाग के इस कर्तव्य दक्षता पर उन्हें धन्यवाद दिया। उपरोक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे, पुलिस अधीक्षक अशोक बनकर, उपविभागीय पोलीस अधिकारी जालिंधर नालुकुल के मार्गदर्शन में तथा उनके द्वारा समय पर समय पर दी गई सूचना का कड़ाई से पालन कर घटना की गंभीरता को देखते हुए सपोनि प्रमोद बघेले सफो बड़वाई ,किशोर कटरे, पोहवा सहारे,महबूब सैयद, मपोना ममता दसरे के पथक द्वारा कर बालिका के परिजनों की तलाश कर उन्हें सकुशल सुपुर्द किया।

Share Post: