कोविड में आर्थिंक संकटों के बावजूद हमनें गोंदिया के विकास हेतु सरकार से निधि लाने का प्रयास किया- विधायक विनोद अग्रवाल

बुलंद गोंदिया। मुझे गोंदिया विधानसभा क्षेत्र की जनता ने भरपुर सहयोग और आशीर्वाद देकर डेढ़ वर्ष पूर्व अपना जनप्रतिनिधित्व सौंपा। हमनें 12 माह कोरोना के संकट में जूझते हुए निकाल दिए। वर्तमान में भी हम सब कोरोना के आनेवाले संकट से जूझ रहे है। इस विकट परिस्थितियों में भी हमनें सतत राज्य सरकार से संपर्क बनाए रखा और अपने जिले व क्षेत्र के विकास हेतु निधि खींच कर लाने हेतुप्रयासरत रहे। उक्त आशय गोंदिया के विधायक विनोद अग्रवाल ने 364 लाख रुपयो की निधि से निर्मित रोड-रास्तो के विविध लोकार्पण व भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किये।
विधायक विनोद अग्रवाल ने उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा, हमनें 18 माह के कार्यकाल में महाराष्ट्र में सर्वाधिक गोंदिया तहसील में 14 हजार आवास, ‘ब’ यादी में मंजूर कराएं। ‘ड’ यादी हेतु 25 हजार और आवास निर्माण हेतु मांग की गई है, साथ ही 15 हजार अन्य लोगो को सपनों का आशियाना देने का हमारा संकल्प है।
कुछ पराजित लोग आज भी भूमिपूजन करने की लत नहीं छोड़ रहे है। जिन लोगो को 27 साल जनता ने मौका दिया उन्होंने सिर्फ आगे और पीछे से भूमिपूजन करने का कार्य किया जो आज भी बदस्तूर जारी है। चार-चार बार भूमिपूजन होने के बाद भी रोड-रास्ते अबतक न बनना, बड़ी शोकांतिका है। आखिर ये सड़के गई कहा..??
हमनें वर्षो से मिट्टी डालकर लंबित पड़े पांदन रास्तो के निर्माण कार्यो का मार्ग प्रशस्त किया। तहसील में ऐसे करीब 700 पांदन रास्ते है जिसके निर्माण हेतु पहले मुरुमीकरण पश्चात गिट्टीकरण कार्य पूर्ण किये जाने है। जिन तथाकथित भूमिपूजन वालो को ये कार्य अपने समय में करना चाहिए था, वो आज झूठ की राजनीति और नागरिकों में भ्रम फैलाकर श्रेय लूटने का खेल खेलने में मस्त है।
विधायक विनोद अग्रवाल ने कहा, आज 1 करोड़ रुपये की ग्राम विकास मंत्रालय से मंजूर निधि व 2 करोड़ 64 लाख रु. की डीपीडीसी निधि अंतगर्त वर्ष 2020 में मंजूर निधि से विकास कार्यो के पूर्ण होने पर लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्य किया जा रहा है। हमनें कोरोना संकट में भी इतने कार्य डेढ़ वर्ष के कार्यकाल में किये, जो तथाकथित लोगो ने कभी नही किये। हमें हर ग्राम को सुजलाम-सुफलाम बनाना है, तथा अंतिम व्यक्ति तक बुनियादी सुविधाएं पहुँचाकर उसे विकास की धरा में लाना है।
विधायक अग्रवाल के हस्ते 25 लाख की लागत से ख़ातिया-आंभोरा मार्ग का भूमिपूजन ,25 लाख की लागत से निर्मित नागरा-चाँदनीटोला मार्ग, 24 लाख की लागत से फुलचुर-सेलटैक्स कॉलोनी मार्ग, 10 लाख की लागत से वाजपेयी चौक-पिंडकेपार मार्ग, 25 लाख की लागत से मुर्री-ढाकनी मार्ग का लोकार्पण, 25 लाख की लागत से लोधिटोला-ओझीटोला मार्ग का भूमिपूजन, 10 लाख लागत से दासगाव खुर्द-दासगाव बुजुर्ग मार्ग का लोकार्पण, 24 लाख लागत से कासा-बिरसोला मार्ग एवं 25 लाख की लागत से बनाथर- नदीघाट तक के मार्ग का लोकार्पण किया गया।
कार्यक्रमों में कुंदन कटारे, भाऊराव ऊके, धनजंयभाऊ तुरकर, छत्रपाल तुरकर, मुनेश रहांगडाले, इंदलसिंग राठौर, ज्ञानचंद जमईवार, पूर्व सभापति जिप शैलजाताई सोनवाने, कमलेश सोनवाने, चेताली ताई नागपुरे, पृथ्वीसिंह नागपुरे, चेतन बहेकार, लखनभाऊ हरिनखेड़े, सुजितभाऊ येवले, जीतलाल पाचे, रामराज खरे, विक्की बघेले, परसराम हुमे, छगनलाल माने, ओमप्रकाश भक्तवर्ती, शिवानंद पटले, फिरोज बंसोड़,नागरा- सरपंच धनलाल नागपुरे, मुकेश वंशपाल, पूर्व जीप सदस्य कमलेश्वरी लिल्हारे, टीटूलाल लिल्हारे, नागरा उपसरपंच नरेश नागरिकर, घनश्याम लिल्हारे, महेश पगरवार, पन्नालाल मचाडे, मेहतर पगरवार, नितिन कुंडभरे, मदनलाल चिखलोंडे, बबलू चिखलोंडे, धनेंद्र धुर्वे महाराज, चुन्नीभाऊ लिल्हारे, मुलचंद बहेकार, ख़ातिया- देवानंद महारवाड़े, रवि बागड़े, शामलाल फुंडे, ललित तावाड़े, योगेंद्र बिसेन, अर्जुन तावाड़े, मनोज नयकाने, विजेंद्र मेश्राम, श्रीराम फुंडे, शालिकराम हरिनखेड़े, भूमेश्वर फुंडे, श्रीराम जनवार, नूतन बहेकार, सुभाष शिवनकर,फुलचुर टोला- सरपंच कोमल धोटे, उपसरपंच दिनेश चित्रे, सुभान रहांगडाले, श्यामभाऊ कावड़े, रवि बोधानी, दिलीप खंडेलवाल, आकाश प्रधान, सौ. इंदिरा कटरे, भारती गावंडे, सोनल जीवनजा, प्रदीप दहिकर, रोहित अग्रवाल, अजित टेंभरे,
मुर्री से पिंडकेपार सरपंच सुधीर चन्द्रिकापुरे, दिनेश तुरकर, राजेश कोल्हे, उपसरपंच दिनेश मेश्राम, शालिक रक्षे, नंदा वढ़िवा, अरुनाताई गणवीर, ढोमलेताई, रिनाइत ताई, बाबूलाल गौतम, बारकु गौतम, रोशन गजभिये, प्रेमलाल रहांगडाले, शिवाजी सोनवाने, राजू रहांगडाले, बेदीबाई, महेश मेश्राम, नितेश गड़पायेले, बनाथर- के छगन माने, ओमप्रकाश भक्तवर्ती, बनाथर सरपंच गुलाब नागदिवे, उपसरपंच फागुलाल नागफासे, पूर्व पुलिस पटेल अशोक पाचे, मुन्नालाल पाचे, मुकेश कावरे, रुसिलाल कुंभलवार, मेहजलाल बारापात्रे, सुकचन्द दिवेवार, मिलिंद भालाधरे, प्रेमलाल दिवेवार, दिलीप माने, गुप्ता राजेश मात्रे, गज्जू खरे, पप्पू रामटेके, बैगाजी कावरे, भास्कर नागदिवे, भोजराज देशकर, लक्ष्मण बारापात्रे, प्रकाश चौहान,दासगाव खुर्द से सुखलाल बोपचे, जागेश्वर वैद्य, दीपक गौतम, सचिन बडगुजर, डुगलाल दुधभरे, घासीलाल कटरे, नीलकंठ रहांगडाले, आरजू डोंगरे, बालु डोंगरे, संदेश चौरे, श्यामलाल कुथिर, योगेश निखाड़े, चुनेश तुरकर, चेतन नेवारे, यशोराव रहांगडाले, हिवकलाल रहांगडाले,कासा से अशोक तिवारी, सुरपत खैरवार, केशव नागफासे, गीताबाई पाचे, भारत जामरे, सुनील मेश्राम, रीना केवट, चमरू माने, लखु माने, दिलीप माने, गोधन पाचे, रमेश कावरे, रामसाय जमरे, धीरजलाल जमरे, फन्देलाल खैरवार, छविलाल माने, ब्रिजलाल जमरे, नंदलाल माने, भोजू चौधरी, संदीप केवट, तुलसीराम मडावी, शिवप्रसाद पाचे, बारेलाल माने आदि सहित अनेक ग्रामों के नागरिक उपस्थित रहे।

Share Post: