तिरोडा उपजिला चिकित्सालय मैं महाआरोग्य जांच शिविर 162 मरीजों ने करवाई जांच 12 मरीजों की शल्य क्रिया होंगी 7 जुलाई को

बुलंद गोंदिया। गोंदिया जिले के तिरोड़ा के उपजिला चिकित्सालय में रविवार 4 जुलाई को आयुष्मान भारत व महात्मा ज्योतिबा फुले जनआरोग्य स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत विभिन्न बीमारियों की जांच का महाआरोग्य शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें 162 मरीजों ने उपस्थित होकर अपनी जांच करवाई उपरोक्त शिविर का आयोजन वैद्यकीय अधीक्षक डॉक्टर हिम्मत मेश्राम के नेतृत्व में आयोजित किया गया था।
गौरतलब है कि मरीजों की विभिन्न बीमारियों के उपचार के लिए तिरोड़ा के उपजिला चिकित्सालय में आयुष्मान भारत योजना व महात्मा ज्योतिबा फुले जन स्वास्थ्य योजना के तहत महाआरोग्य शिविर का आयोजन 4 जुलाई रविवार को आयोजित किया गया था जिसमें 162 मरीजों द्वारा उपस्थित होकर अपनी जांच करवाई जिसमें शल्यक्रिया विभाग में 21, हृदय रोग उच्च रक्तचाप मधुमेह व किडनी से संबंधित 43, गर्भाशय के 4 ,बाल रोग विभाग में 32, अस्थि रोग विभाग में 11, नेत्र विकार रोग 23, नाक कान गला संबंधित 10 व जनरल 18 मरीज उपस्थित थे। जिसमें उनका एक्सरे जांच ,रक्त जांच आदि की गई जिसमें 12 मरीजों को शल्यक्रिया की आवश्यकता हो होने पर मंगलवार 6 जुलाई को चिकित्सालय में दाखिल कर 7 जुलाई बुधवार को उनकी शल्यक्रिया की जाएंगी। उपरोक्त शिविर का आयोजन वैद्यकीय अधीक्षक डॉक्टर हिम्मत मेश्राम के मार्गदर्शन में डॉक्टर पोषण बिसेन हृदय रोग तज्ञ, डॉक्टर विमलेश अग्रवाल सर्जन, डॉ शीतल खंडेलवाल स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ तृप्ति भगत नाक कान गला विशेषज्ञ ,डॉ सोनम श्रीवास्तव बाल रोग विशेषज्ञ, डॉ चंद्र किशोर पारधी नेत्र रोग तज्ञ, डॉ संदीप मेश्राम अस्थि रोग तज्ञ ने विशेष सहयोग दिया। तथा उपरोक्त आयोजन के लिए डॉ आशीष बनसोड ,डॉ अर्चना गहरवार, डॉ प्रिया ताजने, डॉ विद्या रंहागडाले, नेत्र रोग अधिकारी खड़के, एक्स-रे विशेषज्ञ राहुल बढ़गे, कृष्ण मोहन, आकाश, प्रयोगशाला तज्ञ अमोल वराडे, इंचार्ज सिस्टर किरण ढोके, अधिपरिचारिका जयश्री बघेले, कमलेश शुक्ला, टेलीमेडिसिन व्यवस्थापक अनमोल लोखंडे, लीलाधर कुसराम, दिनेश बल्ले, स्वास्थ्य मित्र रवि चौखंदे तथा लायंस क्लब तिरोड़ा के अध्यक्ष राजेंद्र बुराडे ,सचिव देवदत्त देशपांडे, पीआरओ प्रकाश गेडाम कोषाअध्यक्ष भोजेंद्र गुप्ता का विशेष सहयोग रहा।

Share Post: