बुलंद गोंदिया। गोंदिया ग्रीन सिटी अभियान के अंतर्गत रविवार 3 जुलाई को एक ही दिन में हजारों पौधों का रोपन मां नर्मदा सेवा संस्था द्वारा नगर परिषद उपाध्यक्ष शिव शर्मा, सामाजिक वणिकरण विभाग, धर्नेद्र अग्रवाल, सुशील सिंघानिया आदि पर्यावरण प्रेमियों के सहयोग से किया जाएगा।
शहर के जिन नागरिकों को अपने निवास, गली कालोनी आदि में पौधरोपण करवाना हो वे 1×1 के गड्ढे खुद कर तैयार रखें जिसे एक ही दिन में हजारों पौधों का रोपन किया जा सके ऐसा आवाहन पौधरोपण अभियान संस्था द्वारा किया गया है। इस अभियान के लिए संस्था के राकेश, अमीत, अजय, आशु, सोनी, गिरधर , राठोड़ , फुलबांधे , तुषार, राजू, राहुल , लालू , पूजा तिवारी, कृष्णकांत बिसेन, युवराज कुंभलकर इनके मार्गदर्शन में नगर विभिन्न छेत्रों में मां भारती-मां वसुंधरा की सेवा में हजारों पौधों का रोपण किया जाएगा।
जहां बिजली के तार, भविष्य में नाली या कोई निर्माण कार्य प्रस्तावित न हो वहीं पर पौधे लगाए जाएंगे। मुख्य उद्घाटन समारोह हरीकाशी नगर में लिटिल वुड्स इंटरनेशनल स्कूल के पास होगा, सामाजिक वनिकरण विभाग के DFO तारसेकर , शिव शर्मा, गोंदिया होमियोपैथी महाविद्यालय के संस्थापक व ज्येष्ठ स्वयं सेवक राधेश्याम अग्रवाल, शाला संचालक आशिष अग्रवाल, रेशमा अग्रवाल, प्राचार्या मधु पांडे, साहित्यकार सुषमा यदुवंशी प्रमुख रूप से इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
गोंदिया ग्रीन सिटी अभियान अंतर्गत 3 जुलाई को पौधरोपण अभियान लगाई जाएंगे हजारों पौधे
