बुलंद गोंदिया। गोंदिया जिले के पालक मंत्री नवाब मलिक द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय के सभागृह में आयोजित पत्र परिषद में जानकारी दी कि कोरोना के आगामी तीसरे चरण की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह सजग है तथा इसके लिए अतिरिक्त तैयारियां की गई है साथ ही जिले में धान मिलिंग समय पर न करने वाले मिलर्स पर कार्यवाही करने का आदेश दिया गया है।
गौरतलब है कि गोंदिया जिले के पालक मंत्री नवाब मलिक 25 जून को गोंदिया जिले के दौरे पर आगमन हुआ था इस दौरान जिलाधिकारी कार्यालय के सभागृह में आयोजित पत्र परिषद में उन्होंने जानकारी दी कि कोरोना संक्रमण के दूसरे चरण से अब गोंदिया जिला पूर्ण रूप से मुक्त होने की स्थिति में पहुंच चुका है।वर्तमान में मरीजों की संख्या 1% से भी कम आ रही है तथा जांच का प्रमाण अधिक बढ़ा दिया गया है।
तीसरे चरण की संभावना विशेषज्ञों द्वारा जताई गई है जो जुलाई माह में आने की संभावना है जिसके चलते गोदिया जिले में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने के साथ ही जिला प्रशासन पूरी तरह सजग है। वर्तमान स्थिति में शासकीय चिकित्सालयो में 1100 तथा निजी चिकित्सालय में 900 इस प्रकार 2000 बिस्तरों की क्षमता बढ़ाई गई है। साथ ही आगामी संक्रमण में बच्चों को अधिक प्रभावित किए जाने की शासकीय चिकित्सालय, मेडिकल कॉलेज में बच्चों के विशेष कक्ष बनाए गए हैं। साथ ही ऑक्सीजन बेड की कमी को देखते हुए और अधिक कार्य किया जा रहा है तथा जिले में छह ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट में से एक का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है तथा शेष पांच का निर्माण भी जल्द ही हो जाएगा। टीकाकरण की गति भी जिले में अन्य जिलों की तुलना में काफी अच्छी लेकिन फिर भी टीकाकरण की स्थिति और बढ़ाई जाएंगे जिसके लिए 30,000 वैक्सीन जिले को एक-दो दिन में उपलब्ध हो जाएंगी। आयोजित पत्र परिषद में जिला अधिकारी राजेश कुमार खवलें जिला परिषद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डांगे वह पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे उपस्थित थे।
फसल कर्ज का लक्ष्य पूरा न करने वाले बैंकों से बंद किए जाएंगे शासकीय खाते
जिले में खरीफ फसल बुवाई की शुरुआत हो चुकी है जिसमें किसानों को फसल कर्ज उपलब्ध कराने का लक्ष्य जिन शासकीय बैंकों को दिया गया है वह कर्ज वितरण में अपना लक्ष्य पूरा न करने पर उन बैंकों से शासकीय खाते बंद कर लक्ष्य पूरा करने वाले बैंकों में खोलने का निर्देश पालक मंत्री द्वारा जिला प्रशासन को दिया गया है साथ ही उन्होंने आगे बताया कि जिला अग्रणी बैंक द्वारा 70% कर्ज वितरण किया गया है लेकिन अन्य निजी बैंकों द्वारा मात्र 11% ही लक्ष्य पूरा किया गया है साथ ही जिले में जिन किसानों का ऑनलाइन पंजीयन हो चुका है उनसे रबी धान की खरीदी के लिए 15 जुलाई तक समय सीमा बढ़ाने का प्रस्ताव जिला प्रशासन के माध्यम से मंत्रालय को भेजा गया है।
खाद व बिजाई की कमी नहीं
गोंदिया जिले में खरीफ मौसम के लिए खाद व बिजाई की कमी नहीं है इसका भरपूर स्टॉक जिले में में उपलब्ध है
समय पर मिलना करने वाले मिलर्स पर होगी कार्रवाई
गोंदिया जिले में खरीफ मौसम व रबी मौसम की खरीदी के धान की मिलिंग का कार्य करीब 70% मिलर्स द्वारा शुरू किया गया है। तथा जिन मिलर्स को धान मिलिंग की मंजूरी मिली है लेकिन समय पर मिली शुरू नहीं किए जाने पर उनके खिलाफ आपदा प्रबंधन कानून के तहत कार्यवाही किए जाने का निर्देश जिला प्रशासन को दिया गया है जिस पर जिलाधिकारी द्वारा कार्रवाई का आदेश निकाला गया है।
मंडल आयोग का विरोध करने वाले ओबीसी आंदोलन की कर रहे नौटंकी
साथ ही इस अवसर पर अन्य सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जब देश में तत्कालीन प्रधानमंत्री वीपी सिंह ने मंडल आयोग कमीशन की घोषणा की थी तब भाजपा द्वारा सरकार से समर्थन वापस लेकर मंडल आयोग के विरोध में आंदोलन किया था जिससे ओबीसी को नुकसान हुआ था लेकिन आज वही ओबीसी आरक्षण का मुद्दा लेकर आंदोलन की नौटंकी कर रहे हैं। हालांकि लोकतंत्र में सभी को आंदोलन करने का अधिकार है लेकिन भाजपा को नैतिक रूप से ओबीसी के हितों के लिए आरक्षण करने का अधिकार ही नहीं है।
सीबीआई व ईडी का दुरुपयोग
आगे उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के पास जनता की ताकत नहीं बची है। इसलिए वे सीबीआई व ई डी का दुरुपयोग कर रहे हैं जिसके चलते राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता व पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के मुंबई व नागपुर निवास स्थान पर कार्यवाही की जा रही है साथ ही जिन राज्यों में चुनाव होते हैं वहां इन सरकारी संस्थाओं का दुरुपयोग कर विरोधी पक्ष के नेताओं को डराने और धमकाने का कार्य किया जा रहा है लेकिन बंगाल में अब स्थिति विपरीत दिखाई दी जिसके चलते मुकुल राय वापस तृणमूल कांग्रेस में लौट गए।
समय पर धान मिलिंग ना करने वाले मिलर्स पर होगा मामला दर्ज व कोरोना तीसरे चरण के लिए जिला प्रशासन सजग -पालक मंत्री नवाब मलिक
